फ्रांस में कोरोना वायरस (कोविड-19) महामारी की दूसरी लहर के प्रकोप को कम करने के लिए 15 दिसंबर से लॉकडाउन के साथ कर्फ्यू लागू किया जाएगा।
प्रधानमंत्री ज्यां कास्टेक्स ने संवाददाताओं से बातचीत में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा, “ हम 15 दिसंबर से कर्फ्यू लगाएंगे और यह सख्त होगा। इस बार यह 21.00 बजे की बजाय 20.00 बजे से प्रभावी होगा है , हालांकि नए साल पर कर्फ्यू से राहत रहेगी।”
बीच रास्ते से वापस गोरखपुर लौटा CM योगी का विमान, प्रशासन में मचा हड़कंप
उन्होंने कहा कि देश में अभी कोरोना महामारी की दूसरी लहर है। संक्रमण का स्तर तेजी पर है तथा नए संक्रमितों की संख्या अभी कम नहीं हो रही है। हाल के दिनों में इसमें वृद्धि देखी गई है।
उन्होंने कहा कि संग्रहालय, सिनेमाघर तथा सांस्कृतिक संस्थाएं कम से कम तीन और हफ्तों तक बंद रहेंगी।
भाजपा विधायक की फिसली जुबान, कहा- लोकतन्त्र की ‘ताड़का’ है ममता बनर्जी
फ्रांस में कोरोना संक्रमण के 2,337,966 मामले आये हैं जिनमें से 56,940 की मौत हो चुकी और 174,658 स्वस्थ हो चुके है।