Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

LAC पर चीन की हरकत पर नजर रखने के लिए सुरक्षा एजेंसियों को 4 से 6 सैटलाइट की आवश्यकता

भारत की चीन को कड़ी हिदायत

भारत की चीन को कड़ी हिदायत

नई दिल्ली। लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर 4000 किलोमीटर की लाइन के करीब चीन की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए भारतीय सुरक्षा एजेंसियों को चार से छह सैटेलाइट की आवश्यकता है। एलएसी और सुरक्षा एजेंसी को समपर्पित सैटेलाइट्स से चीन की हर चाल पर नजर रखने में मदद मिलेगी। सुरक्षा एजेंसियों ने इसकी आवश्यक्ता जताई है।

दरअसल चीनी सेना ने शिनजियांग इलाके में अभ्यास की आड़ में लगभग 40 हजार सैनिकों के साथ भारी हथियार और तोपखाने इकट्ठे किए हैं। इसके बाद ये चीनी सैनिक भारतीय क्षेत्र में भी भेजे गए हैं। जिसके चलते भारतीय सुरक्षा एजेंसियां सैटेलाइट की जरूरत महसूस कर रही हैं।

विधायकों की खरीद-फरोख्त प्रकरण में आरोपी संजय जैन को ACB ने किया गिरफ्तार

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चीनी बलों की हरकतों पर नजर रखने के लिए भारतीय क्षेत्र और LAC पर गहराई वाले इलाकों में इन सैटेलाइटों की जरूरत है। रक्षा सूत्रों के अनुसार ये भारतीय क्षेत्र और गहराई वाले हिस्सों में दोनों के पास चीनी सैनिकों और बलों की गतिविधियों के कवरेज को बेहतर बनाने के लिए चार से छह समर्पित उपग्रहों की आवश्यकता होती है, जिनमें बहुत उच्च-रिज़ॉल्यूशन वाले सेंसर और कैमरे करीबी निगरानी रखने की क्षमता हो।

उन्होंने कहा कि इससे चीन पर नजर रखने के साथ-साथ विदेशी सहयोगियों पर निर्भरता कम करने में मदद मिलेगी। सूत्रों ने कहा कि भारतीय सशस्त्र बलों के पास पहले से ही कुछ सैन्य उपग्रह हैं जो प्रतिकूल परिस्थितियों पर कड़ी नजर रखने के लिए उपयोग किए जाते हैं, लेकिन उस क्षमता को और मजबूत करने की जरूरत है।

Exit mobile version