Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

श्री कृष्ण जन्मभूमि-शाही ईदगाह परिसर की सुरक्षा बढ़ी

Krishna Janmabhoomi-Shahi Idgah

Krishna Janmabhoomi-Shahi Idgah

मथुरा स्थित शाही ईदगाह में जलाभिषेक एवं संकल्प यात्रा जैसे आयोजन करने की कई संगठनों की घोषणा के मद्देनजर प्रशासन ने श्री कृष्ण जन्मभूमि- शाही ईदगाह परिसर के साथ-साथ आसपास के इलाकों (येलो जोन) की सुरक्षा भी बढ़ा दी है।

जिला प्रशासन ने भी आम लोगों से भी किसी भी विवादित गतिविधि में भाग लेने अथवा सोशल मीडिया पर कोई भी भड़काऊ पोस्ट डालने से बचने की अपील की है और ऐसा करने वालों पर सख्त कार्वाई की चेतावनी दी है।

गौरतलब है कि विवादित स्थल से शाही ईदगाह को हटाए जाने की मांग को लेकर अखिल भारत हिन्दू महासभा, श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति आंदोलन समिति, नारायणी सेना नामक कई संगठनों एवं कुछ लोगों द्वारा व्यक्तिगत रूप से स्वयं को भगवान श्रीकृष्ण का अनुयायी बताते हुए मथुरा की जिला एवं सिविल जज (सीनियर डिवीजन) की अदालत में वाद दाखिल किए हैं, जो विचाराधीन हैं।

UPTET पेपर लीक: सीएम योगी का एक्शन, परीक्षा नियामक प्राधिकारी निलंबित

नगर पुलिस अधीक्षक मार्तंड प्रकाश सिंह ने बताया कि पुलिस जवानों को सतर्क रहने के निर्देश दिए गए हैं। यलो जोन में पुलिस-पीएसी की तैनाती की गई है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. गौरव ग्रोवर भी स्थिति पर नजर बनाए रखे हुए हैं। उन्होंने कहा कि भड़काऊ पोस्ट डालने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा। ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Exit mobile version