जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को एक बड़ी कामयाबी मिली, जब शनिवार को लश्कर-ए-मुस्तफा के आतंकवादी हिदायतुल्लाह मलिक को गिरफ्तार कर लिया गया। जम्मू और अनंतनाग पुलिस के संयुक्त अभियान में हिदायतुल्लाह को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली।
Jammu and Kashmir: Hidayatullah Malik, chief of Lashkar-e-Mustafa terror organisation, was arrested from Jammu earlier today. Lashkar-e-Mustafa is an offshoot of Jaish-e-Mohammad in Kashmir. pic.twitter.com/9onLkIbrXI
— ANI (@ANI) February 6, 2021
सलमान की बात सुनकर भड़क गए थे राजकुमार, कहा था- अपने अब्बा से पूछना की हम कौन हैं?’
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि लश्कर-ए-मुस्तफा कश्मीर में जैश-ए-मोहम्मद की एक शाखा है। जम्मू पुलिस के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) श्रीधर पाटिल ने कहा, “हमने खुद को लश्कर-ए-मुस्तफा के चीफ बता रहे हिदायतुल्ला मलिक को गिरफ़्तार किया है, उसके पास से हथियार बरामद हुए हैं। जब हम उसे गिरफ़्तार करने गए थे तब उसने हमारी पुलिस पार्टी पर हमला करने की कोशिश की।“
Hidayatullah Malik, a categorised terrorist, has been arrested near Kunjwani in Jammu. A pistol and a grenade have been recovered from his possession. When we went to arrest him, he attacked the police party: Jammu SSP Shridhar Patil pic.twitter.com/wAZimqd2ep
— ANI (@ANI) February 6, 2021
इस आतंकी को जम्मू शहर के बाहरी इलाके में पुलिस ने एक कार को रोककर गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने कहा कि संदिग्ध दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि निजी वाहन को पुलिस ने एक विशेष सूचना पर कुंजवानी बाईपास पर रोक लिया, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने आतंकी गिरफ्तार किया।