Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, जैश ए मोहम्मद का सरगना हिदायतुल्ला मलिक गिरफ्तार

Jaish-e-Mohammed leader Hidayatullah arrested

Jaish-e-Mohammed leader Hidayatullah arrested

जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को एक बड़ी कामयाबी मिली, जब शनिवार को लश्कर-ए-मुस्तफा के आतंकवादी हिदायतुल्लाह मलिक को गिरफ्तार कर लिया गया। जम्मू और अनंतनाग पुलिस के संयुक्त अभियान में हिदायतुल्लाह को गिरफ्तार करने में कामयाबी मिली।

सलमान की बात सुनकर भड़क गए थे राजकुमार, कहा था- अपने अब्बा से पूछना की हम कौन हैं?’

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बताया कि लश्कर-ए-मुस्तफा कश्मीर में जैश-ए-मोहम्मद की एक शाखा है। जम्मू पुलिस के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) श्रीधर पाटिल ने कहा, “हमने खुद को लश्कर-ए-मुस्तफा के चीफ बता रहे हिदायतुल्ला मलिक को गिरफ़्तार किया है, उसके पास से हथियार बरामद हुए हैं। जब हम उसे गिरफ़्तार करने गए थे तब उसने हमारी पुलिस पार्टी पर हमला करने की कोशिश की।“

इस आतंकी को जम्मू शहर के बाहरी इलाके में पुलिस ने एक कार को रोककर गिरफ्तार किया। अधिकारियों ने कहा कि संदिग्ध दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले का रहने वाला है। उन्होंने बताया कि निजी वाहन को पुलिस ने एक विशेष सूचना पर कुंजवानी बाईपास पर रोक लिया, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने आतंकी गिरफ्तार किया।

Exit mobile version