श्रीनगर । जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षा बलों ने शनिवार को लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकवादी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से हथियार ,विस्फोटक और आपत्तिजनक सामग्री बरामद की है।
सीएम योगी बोले- बेटियों पर बुरी नजर डाली तो दुराचारियों की दुर्गति तय
पुलिस ने शनिवार को बताया कि खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षा बलों ने पुलवामा के पम्पोर से लश्कर को कई प्रकार की मदद पहुंचाने वाले आतंकवादी को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी पहचान पम्पोर के जाफ्रोन निवासी एच शरीफ राथर के रूप में हुई है। वह आतंकवादी संगठन को विस्फोटक और हथियार पहुंचाने समेत कई प्रकार की मदद करता था। पुलिस ने कहा कि आतंकवादी के खिलाफ गैरकानूनी गतिविधियां (निवारण) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।