शोपियां। जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ चल रही है। इस दौरान सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने दो आतंकियों को मार गिराया है। हालांकि मारे गए आतंकियों की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है। सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाल रखा है।
रिया चक्रवर्ती ने लगे आरोपों पर दिया जवाब, बोलीं- ‘उसके पैसों पर नहीं गुजारा कर रही थी’
बता दें कि शोपियां के किलोरा गांव में आतंकियों के छिपे होने की सूचना सुरक्षाबलों को मिली थी। इसी सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने इलाके की घेराबंदी की। इस दौरान खुद को घिरा देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम पर गोलाबारी करनी शुरू कर दी। इसके बाद जवानों ने मोर्चा संभाला।
मिली जानकारी के अनुसार मुठभेड़ शुरू होने के एक घंटे के अंदर ही सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा है कि दो आतंकी मारे गए हैं। मारे गए आतंकियों की अभी शिनाख्त नहीं हुई है। फिलहाल ऑपरेशन चल रहा है।