Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दंतेवाड़ा में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 12 नक्सलियों को किया ढेर

Naxalites

Naxalites

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले के सीमा में गुरुवार की सुबह नक्सलियों (Naxalites) और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई है। इस मुठभेड़ में दोनों ओर से रुक-रुककर गोलियां अभी भी चल रही हैं। अब तक मुठभेड़ में 12 वर्दीधारी नक्सली मारे गए हैं। पुलिस नक्सलियों की फायरिंग का मुंहतोड़ जवाब दे रही है।

बताया जा रहा है कि नक्सल विरोधी सर्च अभियान में नारायणपुर, दंतेवाड़ा, जगदलपुर, कोंडागांव जिले की डीआरजी के साथ एसटीएफ-सीआरपीएफ (STF-CRPF) की संयुक्त पार्टी दक्षिण अबूझमाड़ क्षेत्र में रवाना हुई थी।

जहां गुरुवार की सुबह तीन बजे से संयुक्त सुरक्षा बलों (Security Forces) की टीम और नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर मुठभेड़ चल रही है। वहीं, नक्सलियों के द्वारा की जा रही गोलीबारी का पुलिस जवानों के द्वारा मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है।

Exit mobile version