कुपवाड़ा। कुपवाड़ा जिले के जुमागुंड क्षेत्र में शनिवार शाम को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच शुरू हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। माना जा रहा है कि अभी और आतंकी सुरक्षाबलों के घेरे में फंसे हुए हैं, जिन्हें मार गिराने के लिए सुरक्षाबलों द्वारा अभियान जारी है।
जानकारी के अनुसार कुपवाड़ा पुलिस को शनिवार दोपहर बाद जानकारी मिली कि जुमागुंड इलाके में कुछ आतंकी छिपे हुए हैं। पुलिस ने सेना और सीआरपीएफ के जवानों के साथ मिलकर इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया।
तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों को अपने पास आता देख उन पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हो गई।
BB 15: सलमान ने शमिता की जमकर लगाई फटकार, अभिजीत बिचकुले को भी लताड़ा
इस मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने अभी तक एक आतंकी को मार गिराया है। सुरक्षाबलों ने आतंकियों को सबसे पहले आत्मसमर्पण करने की चेतावनी दी।
आतंकियों ने इस चेतावनी को अनसुना कर गोलीबारी शुरू कर दी। माना जा रहा है कि अभी और आतंकी सुरक्षाबलों के घेरे में फंसे हुए हैं, जिससे मार गिराने के लिए सुरक्षाबलों द्वारा अभियान जारी है।