कुपवाड़ा। कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा के साथ सटे तंगधार सेक्टर के सुधपोरा इलाके में सेना ने बुधवार सुबह सरहद पार से होने वाली आतंकियों (Terrorists) की घुसपैठ के प्रयास को विफल कर दिया। इस दौरान एक विदेशी आतंकवादी मारा गया।
सैन्य सूत्रों के मुताबिक जवानों ने भारतीय सीमा में घुसपैठ का प्रयास कर रहे दो-तीन आतंकियों को देखा। जवानों ने उन्हें चेतावनी भी दी। मगर उन्होंने अनसुना कर दिया। इस वजह से सेना को गोली चलानी पड़ी। इस गोलीबारी में एक आतंकी (Terrorist) ढेर हो गया। साथी को गोली लगते ही दूसरे आतंकी वापस लौट गए।
तेज रफ्तार ट्रेलर ने टेम्पो को मारी टक्कर, तीन की मौत
सेना ने मारे गए आतंकी के शव को कब्जे में ले लिया है। उसके पास से हथियार और गोला बारूद बरामद हुआ है। सुरक्षाबलों ने घुसपैठ के इस प्रयास के बाद तंगधार सेक्टर के साथ लगते इलाकों में तलाशी अभियान शुरू किया है।