श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। कुपवाड़ा (Kupwara) में सुरक्षाबलों और पुलिस ने अपने संयुक्त ऑपरेशन के दौरान पांच विदेशी आतंकवादियों (Terrorists) को मार गिराया है। सुरक्षाबलों ने इलाके में घेराबंदी कर ली है और अभी भी सर्च ऑपरेशन (Search Operation) जारी है।
कश्मीर पुलिस के ADGP ने बताया कि सुरक्षाबलों को यहां आतंकियों (Terrorists) के छिपे होने की खबर मिली थी जिसके बाद यह ऑपरेशन चलाया गया। उन्होंने बताया कि इलाके को घेर लिया गया है और तलाशी अभियान फिलहाल जारी है।
घाटी में बड़े आतंकी (Terrorists) हमले के इनपुट मिलने के बाद सुरक्षाबलों को अलर्ट पर रखा गया है, ताकि आतंकी अपने मंसूबो में कामयाब न हो पाएं।
YSRCP सांसद की पत्नी और बेटे का अपहरण, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों के सफाया होने से आतंकी बेचैन हैं और यह वजह है कि वो Security Forces और गैर-स्थानीय मजदूरों को टारगेट करने की साज़िश रच रहे हैं। खुफिया एजेंसियों ने कुछ पाकिस्तानी आतंकियों की मूवमेंट भी जम्मू कश्मीर में ट्रैक की है।