जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षा बलों ने शनिवार को तड़के मुठभेड़ में दो अज्ञात आतंकवादियों को मार गिराया।
पुलिस प्रवक्ता ने आज यहां बताया कि पुलवामा के नागबेरन-तरसार त्राल में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिलने पर राष्ट्रीय राइफल तथा जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान दल तथा केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल ने संयुक्त तलाशी अभियान चलाया।
UP Board आज जारी करेगा 10वीं, 12वीं के नतीजे, ऐसे चेक करें रिजल्ट
उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों के जवान जब जंगल की ओर बढ़ रहे थे, तो वहां छुपे हुए आतंकवादियों ने स्वचालित हथियारों से अंधाधुंध गोलीबारी शुरू कर दी। इसके बाद सुरक्षा बलों के जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई में गोलियां चलाईं।
उन्होंने बताया कि दचिगाम जंगल क्षेत्र में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। सुरक्षा बलों का अभियान अभी भी जारी है।