दक्षिणी कश्मीर में सोपोर इलाके के तूजर गांव में मंगलवार शाम को सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई। इसमें एक आतंकी मारा गया है। मारे गए आतंकी की शिनाख्त अल-बदर चीफ गनी ख्वाजा के रूप में कई गई है। मौके से हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है। सुरक्षाबलों की खोजबीन जारी है।
असल में, इलाके में आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर पुलिस, सीआरपीएफ और सेना की राष्ट्रीय रायफल ने मंगलवार दोपहर में गांव में तलाशी अभियान शुरू किया था। इसी तलाशी अभियान के दौरान एक घर से सुरक्षाबलों पर गोली चलाई गई जिसके बाद दोनों तरफ से गोलीबारी शुरू हो गई।
#UPDATE: 1 unidentified terrorist killed. Incriminating materials including arms & ammunition recovered. Search going on. Further details shall follow, says Jammu and Kashmir Police
— ANI (@ANI) March 9, 2021
फिसहाल, सूत्रों का कहना है कि इलाके में दो से तीन आतंकी छिपे हो सकते हैं। लिहाजा सुरक्षाबलों की खोजबीन जारी है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार कश्मीर पुलिस के IG विजय कुमार ने बताया कि एनकाउंटर में सुरक्षाबलों ने अल-बदर चीफ गनी ख्वाजा को मार गिराया है।
इंसानियत शर्मसार, प्रेम प्रसंग मामले में महिलाओं ने मां-बेटी को निर्वस्त्र कर पीटा
Sopore police killed Al-Badre Chief Ganie Khwaja (in pic) in an encounter just now. A big success: IGP Kashmir Vijay Kumar pic.twitter.com/31PFqjFDMA
— ANI (@ANI) March 9, 2021
बहरहाल, सेना की सख्ती के चलते अब सीमा पार के आतंकियों के जम्मू-कश्मीर में घुसपैठ में कमी आई है। गृह मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक जम्मू-कश्मीर में पिछले 4 सालों में सीमा पार से आतंकी घुसपैठ में गिरावट देखी गई है। पिछले साल 2020 में 99 बार घुसपैठ की कोशिश हुई। इसमें सिर्फ 51 आतंकी सीमापार से जम्मू कश्मीर में घुसपैठ कर सके। वहीं, 2019 में 216 बार पाकिस्तान की तरफ से आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश की गई जिसमें 138 आतंकियों की घुसपैठ की आशंका जताई गई है।