कुपवाड़ा जिले के तंगदार सेक्टर से सुरक्षाबलों ने एक आतंकी ठिकाने से बड़ी संख्या में हथियार व गोला-बारूद बरामद किया है। इसके बाद सुरक्षाबलों ने आतंकियों की धरपकड़ के लिए पूरे क्षेत्र की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि तंगदार सेक्टर के जबदी क्षेत्र में आतंकी छिपे हुए हैं, जिसके बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस व सेना के संयुक्त दल ने क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया।
चौधरी साहब के किसानों के संकल्प के साथ सरकार बढ़ा रही है कदम : योगी
तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों को 3 एके-47 राइफल व उसकी 6 मैगजीन तथा 4 पिस्तौल व उसकी 9 मैगजीन बरामद हुईं।
सुरक्षाबलों ने आतंकियों की धरपकड़ के लिए तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। समाचार लिखे जाने तक किसी भी आतंकी के पकड़े या मारे जाने की कोई सूचना नहीं है।