Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अवंतीपोरा में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी, जैश के नेटवर्क का भंडाफोड़

अनंतनाग मुठभेड

अनंतनाग मुठभेड

अनंतनाग। जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग के त्राल इलाके और संगम क्षेत्र में हाल ही में ग्रेनेड से हमला हुआ था। इन घटनाओं में शामिल जैश-ए-मोहम्मद के नेटवर्क का भंडाफोड़ अवंतीपोरा पुलिस ने भारतीय सेना और सीआरपीएफ के साथ मिलकर किया है।

घर के पास ‘चीते’ को बैठा देखकर अटक गई थी लोगों की सांस, जानें फिर क्या हुआ

बता दें कि गिरफ्तार आतंकियों के मददगार पाकिस्तानी हैंडलर के संपर्क में थे। हाल के दिनों में सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड हमले करने में शामिल थे। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा कि इस ऑपरेशन को अवंतीपोरा पुलिस , सेना की 42-आरआर और सीआरपीएफ की 180वीं बटालियन ने अंजाम दिया। जिसमें आतंकियों के छह मददगार गिरफ्तार किए गए हैं।

पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार किए गए आतंकियों के मददगार त्राल क्षेत्र में चुनाव बहिष्कार के पोस्टर चिपकाने में भी शामिल रहे हैं। इनके कब्जे से विस्फोटक पदार्थ सहित अन्य आपत्तिजनक सामग्री बरामद की गई है। मामला दर्ज कर लिया गया है, पूछताछ की जा रही है।

 

 

 

 

Exit mobile version