जम्मू-कश्मीर आतंकियों के खिलाफ जारी ऑपरेशन में भारतीय सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। सोमवार को शोपियां में जारी एक एनकाउंटर में जैश-ए-मोहम्मद के कमांडर सज्जाद अफगानी को ढेर कर दिया गया है। ये एनकाउंटर शोपियां के रावलपोरां गांव में पिछले तीन दिन से चल रहा था।
बीते दिन तीन दिन शोपियां में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठेभेड़ चल रही थी। सोमवार सुबह एक बार फिर फ्रेश फायरिंग शुरू हुई थी, इस दौरान सुरक्षाबलों ने सज्जाद अफगानी को घेर लिया था। अब सज्जाद अफगानी को ढेर कर दिया गया है।
गौरतलब है कि सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच शनिवार को ये एनकाउंटर शुरू हुआ था। आर्मी और पुलिस ने संयुक्त रूप से ऑपरेशन शुरू किया था और इलाके को घेर लिया था।
मायावती का बड़ा ऐलान- यूपी में अकेले लड़ेगी विधानसभा चुनाव बीएसपी
रविवार को भी सुरक्षाबलों को इस एनकाउंटर में कामयाबी मिली थी और लश्कर ए तैयबा का आतंकी जहांगीर अहमद ढेर हो गया था।
शनिवार को एनकाउंटर स्थल से सुरक्षाबलों को कई हथियार बरामद हुए थे, जिसमें अमेरिकी M4 रायफल भी शामिल थी। शनिवार, रविवार और सोमवार को रुक-रुक यहां पर फायरिंग होती रही, यही कारण रहा कि सुरक्षाबल पूरी मुस्तैदी के साथ यहां पर डटे हुए थे।