जम्मू-कश्मीर के बारामूला में भारतीय सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है। जानकारी के मुताबिक बारामूला में दो से तीन आतंकी छुपे हुए हैं और लगातार गोलीबारी कर रहे हैं।
भारतीय सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके को घेर लिया और लगातार फायरिंग की जा रही है। अभी तक किसी भी आतंकी के मारे जाने या फिर पकड़े जाने की सूचना नहीं है।
Jammu and Kashmir: Visuals from Wanigam Payeen Kreeri area in Baramulla where an encounter broke out between security forces and terrorists this morning. pic.twitter.com/JEyMNiYugH
— ANI (@ANI) December 24, 2020
जानकारी के मुताबिक भारतीय सुरक्षाबलों को खुफिया जानकारी मिली थी कि बारामूला सेक्टर में कुछ आतंकी छुपे हुए हैं और किसी बड़ी आतंकी साजिश की योजना बना रहे हैं।
भीषण सड़क हादसा, एक दर्जन छात्रों को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा, दो की मौत
खुफिया सूचना के आधार पर भारतीय सुरक्षाबलों ने स्थानीय पुलिस के मिलकर इलाके में सर्च ऑपरेशन शुरू किया। खबर है कि खुद को घिरता देख आतंकियों ने फायरिंग कर दी। फायरिंग की आवाज से अंदाजा लगाया जा रहा है कि इलाके में दो से तीन आतंकी छुपे हुए हैं।
सूत्रों के मुताबिक भारतीय सुरक्षाबलों ने पहले आतंकियों को आत्मसमर्पण करने के लिए कहा था लेकिन आतंकी फायरिंग करते रहे, जिसके जवाब में भारतीय सुरक्षाबलों को भी फायरिंग करनी पड़ी।