मथुरा। वृंदावन के बांके बिहारी मंदिर (Bankebihari Temple) में प्रवेश द्वार से बाहर निकलने की जिद कर रहे श्रद्धालुओं को रोकने पर विवाद हो गया। मंदिर के सुरक्षाकर्मियों और श्रद्धालुओं में झगड़ा शुरू हो गया। गुस्साए श्रद्धालु निजी सुरक्षाकर्मियों से भिड़ गए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह आगरा के कुछ श्रद्धालु मंदिर (Bankebihari Temple) से दर्शन करने के बाद प्रवेश द्वार नंबर दो से बाहर निकलना चाह रहे थे, जब गेट पर तैनात निजी सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोकने का प्रयास कर गेट नंबर एक से निकलने को कहा तो दोनों पक्षों में गर्मागर्मी हो गई और देखते ही देखते मारपीट होने लगी।
इसी बीच मंदिर (Bankebihari Temple) पर तैनात रहने वाले पुलिसकर्मी भी वहां पहुंच गए। इसके बाद मामला बिहारी मंदिर पुलिस चौकी पहुंच गया। कोतवाल रवि त्यागी ने बताया कि दोनों पक्षों में समझौता हो गया। फिलहाल मामला शांत है।