केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के 10वीं और 12वीं क्लास की डेटशीट जारी कर दी है। सीबीएसई की ओर से जारी टाइम टेबल के अनुसार, 10वीं क्लास के इंग्लिश का पेपर 06 मई 2021 को आयोजित किया जाएगा।
डेटशीट जारी होने के साथ ही छात्रों ने बोर्ड परीक्षा के लिए कमर कस ली है। छात्रों का मानसिक तनाव कम और तैयारी को आसान बनाने के लिए बोर्ड की ओर से आधिकारिक वेबसाइट पर सैंपल पेपर भी जारी किए गए हैं। इन सैंपल पेपर की मदद से स्टूडेंट्स को पेपर पैटर्न समझने और रिवीजन की रणनीति बनाने में आसानी होगी। देखिए 10वीं क्लास के इंग्लिश का सैंपल पेपर-
सीबीएसई 10वीं क्लास के इंग्लिश पेपर को दो सेक्शन ए और बी में बांटा जाएगा। दोनों सेक्शन के सभी प्रश्नों को हल करना अनिवार्य होगा। इसके साथ ही छात्रों को प्रश्नपत्र पर बताए गए शब्द सीमा के भीतर ही अपने प्रश्नों का उत्तर लिखना अनिवार्य होगा।
CBSE 12वीं के केमेस्ट्री का यहां देखें सैंपल पेपर, रणनीति के साथ करें तैयारी
प्रश्नपत्र हल करने के लिए मिलेंगे इतने घंटे
10वीं इंग्लिश का पेपर कुल 80 अंक का होगा। जिसे हल करने के लिए छात्रों को कुल 3 घंटे का समय दिया जाएगा। पार्ट ए कुल 40 अंक का होगा और पार्ट बी भी 40 अंक का होगा। सेक्शन ए में पैसेज से संबंधित प्रश्न और एक-एक अंक के शॉर्ट आंसर टाइप क्वेश्चन, ट्रू-फॉल्स, ग्रामर आदि से सवाल पूछे जाएंगे। जबकि सेक्शन बी में राइटिंग से प्रश्न पूछे जाएंगे।
Class 10 प्रमुख विषयों की देखें यहां डेटशीट
4 मई 2021- उडिया/कन्नड़, 6 मई 2021- अंग्रेजी, 10 मई 2021- हिंदी, 15 मई- साइंस ,20 मई 2021- होम साइंस, 21 मई 2021- गणित, 27 मई 2021- सोशल साइंस, 2 जून 2021- संस्कृत, 07 जून 2021- कंप्यूटर