केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के 12वीं परीक्षा की डेटशीट जारी होने के साथ ही छात्रों ने कमर कस ली है। 4 मई से शुरू होने वाली 12वीं परीक्षा 10 जून को खत्म होगी। कोरोना वायरस महामारी के चलते इस साल स्कूलों में ऑनलाइन क्लासेस के जरिए पढ़ाई हुई।
ऐसे में छात्रों को मानसिक दवाब से बचाने के लिए बोर्ड ने सैंपल पेपर जारी किए हैं। जिनकी मदद से छात्र एग्जाम पैटर्न को समझकर आसानी से बोर्ड परीक्षा के लिए तैयारी कर सकते हैं। देखें सीबीएसई 12वीं के फिजिक्स का सैंपल पेपर-
CTET 2021 जल्द जारी करेगा एग्जाम की आंसर की, यहां से कर सकेंगे डाउनलोड
सीबीएसई 12वीं के फिजिक्स का पेपर कुल 70 अंकों का होगा। जिसे हल करने के लिए छात्रों को कुल 3 घंटे का समय दिया जाएगा। प्रश्नपत्र के सभी 33 प्रश्नों को हल करना अनिवार्य होगा। प्रश्न पत्र को कुल A, B,C, D और E पांच सेक्शन में बांटा जाएगा।
सेक्शन ए में शॉर्ट आंसर टाइप क्वेश्चन पूछे जाएंगे। यह सभी 1 अंक के होंगे। इसके बाद सेक्शन बी में 4 अंक के प्रश्न पूछे जाएंगे। सेक्शन सी में 2 अंक के प्रश्नों को शामिल किया जाएगा। सेक्शन डी में 3 अंक के प्रश्न छात्रों को हल करने होंगे। पांचवें सेक्शन यानी E में 3 अंक के प्रश्न शामिल किए जाएंगे। कुछ प्रश्नों में विभाग की ओर से च्वॉइस भी दी जाएगी।
आपको बता दें कि इस साल 12वीं कक्षा की परीक्षाएं दो शिफ्ट में होंगी। सुबह की शिफ्ट का एग्जाम 10.30 बजे से 01.30 बजे तक चलेगा और दोपहर की शिफ्ट का एग्जाम ढाई बजे से साढ़े 5 बजे तक चलेगा। सुबह की शिफ्ट के लगाए गए स्कूल स्टाफ को दोपहर की शिफ्ट में नहीं लगाया जाएगा।
यहां देखें CBSE 10वीं क्लास के इंग्लिश का सैंपल पेपर और करें प्रैक्टिस
आमतौर पर प्रायोगिक परीक्षाएं जनवरी में होती हैं और लिखित परीक्षाएं फरवरी में शुरू होती हैं और यह मार्च में खत्म हो जाती हैं। लेकिन इस बार कोविड-19 महामारी के मद्देनजर परीक्षा में देरी हुई है।