ज्योतिष शास्त्र में जीवन जीने के लिए और ग्रहों को सही दशा और दिशा में रखने के लिए बहुत से उपाय बताए जाते हैं। इनमें से कई उपाय हमारे घरेलू सामान और जीवन से ही जुड़े होते हैं। रसोई घर में मौजूद कई मसालों को ग्रहों के उपाय के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। उसी में से एक है केसर (Saffron) ।
केसर (Saffron) को हम पूजा में अक्सर इस्तेमाल करते हैं। यह भगवान विष्णु गुरु बृहस्पति और लक्ष्मी जी को अति प्रिय है। केसर को गुरु और बुध ग्रह से जोड़कर देखा जाता है इसलिए गुरु और बृहस्पति ग्रह को मजबूत करने के लिए केसर के उपायों को ज्योतिष शास्त्र में वर्णित किया गया है। कहा जाता है कि केसर के उपयोग से पारिवारिक कलह, धन की समस्याओं और नकारात्मकता से निजात पाई जा सकती है। पुराने जमाने में केसर (Saffron) की स्याही से ही दिव्य मंत्रो को लिखा जाता था। इसके महत्व का अंदाजा हम यहीं से लगा सकते हैं। तो चलिए जानते हैं केसर के कौन से उपाय हैं जिन्हें करके आप अपने सौभाग्य को बढ़ा सकते हैं।
केसर (Saffron) के अचूक उपाय
>> जिस जातक की कुंडली में गुरु की स्थिति कमजोर है या उसे आर्थिक परेशानियों ने घेर रखा है तो उसे गुरुवार के दिन केसर दान करना चाहिए। इससे उसके गुरु के दोष दूर होते हैं।
>> मांगलिक दोष को दूर करने के लिए भी केसर का इस्तेमाल किया जाता है। लाल चंदन में केसर को मिलाकर हनुमान जी को तिलक करने से मंगल का प्रभाव काम हो जाता है।
>> वहीं पितृ दोष के निवारण के लिए भी केसर का इस्तेमाल किया जा सकता है। चतुर्दशी और अमावस्या को आप केसर का धुंआ करके अपने पितरों को शांत कर सकते हैं।
>> गुरुवार के दिन केसर को सफेद रंग के कपड़े में लपेटकर तिजोरी में रखने से आर्थिक समस्याओं से छुटकारा मिलता है।
>> गुरुवार के दिन केसर मिश्रित जल में थोड़ी सी हल्दी मिलाकर नहाने से आपके गुरु ग्रह के अशुभ दोष दूर होते हैं।
>> पति-पत्नी में अगर विवाद बना रहता है तो केसर का तिलक माथे और नाभि पर लगाने से दोनों के संबंधों में मधुरता आती है।
>> चांदी की डिब्बी में केसर रखकर अगर आप पूजा के स्थान पर रखते हैं तो इससे आपका सौभाग्य में वृद्धि होती है।
>> किसी भी शुभ कार्य पर जाने से पहले केसर का तिलक करने से उस कार्य में सफलता मिलती है।
>> घर से नकारात्मकता को दूर करने के लिए केसर को गूगल और कपूर में मिलाकर जलाने से घर की नकारात्मकता दूर होती है।
>> नजर दोष को हटाने के लिए भी केसर का इस्तेमाल किया जाता है केसर की सात पत्तियों को सात बार अपने ऊपर से उतारकर कपूर के साथ जला देने से बुरी नजर उतर जाती है।