घर में बच्चे (Baby) के जन्म लेते ही माता-पिता की जिम्मेदारियां और ज्यादा बढ़ जाती है। जिसकी शुरूआत बच्चे को पुकारने के लिए उसे दिए जाने वाले एक प्यारे से नाम के साथ होती है। बच्चों के लिए खूबसूरत नाम पसंद करने की मेहनत पेरेंट्स ही नहीं बल्कि पूरा परिवार मिलकर करता है। ऐसा इसलिए, क्योंकि हिंदू धर्म के अनुसार बच्चे के नाम का उसके जीवन पर भी गहरा असर पड़ता है। ऐसे में अपने जिगर के टुकड़े के जीवन में खुशियां बिखेरने के लिए परिवार का हर सदस्य उसके लिए अच्छा और मीनिंगफुल नाम पसंद करना चाहता है। अगर आपके घर पर भी जल्द छोटा मेहमान आने वाला है या आ चुका है, जिसके लिए आप खूबसूरत और एक खास मतलब वाला नाम ढूंढ रहे हैं तो ये बेबी नेम लिस्ट आपके बहुत काम आ सकती है। बेबी लिस्ट में शामिल हर नाम के साथ उस नाम का मतलब भी बताया गया है।
हिंदू बेबी (Baby) लड़कों के नाम और उनके मतलब-
अहान – भोर, सूर्योदय, प्रकाश की पहली किरण
केयोन – उगता हुआ सूरज
ईशान – भगवान शिव, सूर्य का नाम
इभान – भगवान गणेश
ऐदेन – शक्तिशाली
घनानंद – बादलों की तरह खुश
जन्य – ऊर्जावान और मजबूत
दर्शी – आशीर्वाद
तालंक – भगवान शिव का नाम,शुभ
छायांक – चांद
घनानंद – बादलों की तरह खुश
देवलिन-बहादुर, साहसी या निडर
मार्टिन – लैटिन भाषा के इस नाम का मतलब होता है योद्धा
रेयांश- रोशनी की किरण।
हिंदू बेबी (Baby) लड़कियों के नाम और उनके मतलब-
अधीरा – बिजली,बलवान
आद्यश्री – पहली शक्ति
आध्यवी – योद्धा राजकुमारी
आद्रिका – पर्वत, स्वर्ग की अप्सरा
तनु -कोमल
तारणी – पृथ्वी
नोवा-लैटिन भाषा के इस नाम का मतलब है ऊर्जावान और नया
जिया-दिल या सबसे प्रिय
इबा-गर्व की भावना