Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

CM योगी को देखते ही दौड़कर आया ‘गुल्लू’, सोशल मीडिया पर बना हीरो

cm yogi-gullu

cm yogi-gullu

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का एक पालतू कुत्ता ‘गुल्लू’ सोशल मीडिया की सुर्खियां बना हुआ है। इसी कड़ी में सावन के पहले दिन रविवार की सुबह उनका पालतू कुत्ता ‘गुल्लू’ उनको देखकर दौड़ा चला आया।

मंदिर के परिसर में भ्रमण के दौरान उन्होंने गुल्लू (पालतू कुत्ता) को पेडगरी बिस्किट खिलाते हुए उसे दुलारा-पुचकारा। योगी आदित्यनाथ के इस पालतू कुत्ते की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। योगी आदित्यनाथ के ब्लैक लैब्राडोर कुत्ता ‘गुल्लू’ सोशल मीडिया पर सेलिब्रिटी की तरह छाया हुआ है।

मंदिर से जुड़े सूत्र बताते हैं कि जब कभी भी सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर आते हैं तो वैसे ही उनका ये पालतू कुत्ता दौड़ कर उनके पास आकर उनसे लिपट जाता है। इसके पहले सीएम योगी के पास राजा बाबू नाम का एक पालतू कुत्ता था जिसकी असमय मौत हो जाने के कारण वे बेहद दुखी हो गए थे।

बताया जाता है कि ये ब्लैक लैब्राडोर कुत्ता उन्हें दिल्ली में एक मंदिर में एक श्रद्धालु ने तोहफे में दिया था। सीएम योगी आज सुबह सबसे पहले गुरु गोरखनाथ एवं अखण्ड ज्योति का पूजन कर दर्शन किया। उसके बाद ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ की समाधि पर जाकर उनका आशीर्वाद लिया। गोरखनाथ मंदिर में सुबह रुद्राभिषेक किया।

तीसरी लहर को लेकर से योगी सरकार सतर्क, इन राज्यों से आने वालों पर नए नियम लागू

इस दौरान उन्होंने देवाधिदेव भगवान शिव से कोरोना वायरस के संक्रमण से जूझ रहे संपूर्ण विश्व के कल्याण, उद्धार, समृद्धि एवं शांति के लिए प्रार्थना की। साथ ही गोरखनाथ मंदिर के हिंदू सेवाश्रम में मुख्यमंत्री योगी ने जनता दरबार में लोगों की फरियाद सुनी। इस दौरान सीएम ने सैकड़ों लोगों की समस्या सुनी। लोगों को भरोसा दिया कि उनकी समस्या का समाधान होगा। मौके पर मौजूद अधिकारियों से कहा कि हर मामले का निपटारा सही तरीके से होना चाहिए।

Exit mobile version