देशभर में कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए सभी परेशान हो गए है। रोजाना कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। इसी को देखते हुए तीन बड़े डॉक्टर्स ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत कर कोरोना वायरस को हराने के मंत्र बताए हैं। देश के तीन दिग्गज डॉक्टरों ने कोरोना वायरस संक्रमण से बचने के लिए देशवासियों को सलाह दी है। आपको बता दें कि देश के ये तीन दिग्गज डॉक्टर मेदांता के चेयरमैन नरेश त्रेहान (Dr Naresh Trehan of Medanta), एम्स के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया (AIIMS Director Dr Randeep Guleria), नारायणा हेल्थ के चेयरमैन डॉ. देवी शेट्टी (Dr Devi Shetty, Chairman, Narayana Health) हैं।
डुप्लेसिस और ऋतुराज की आतिशी बल्लेबाजी से CSK ने खड़ा किया अडिग स्कोर
तीनों डॉक्टरों ने न्यूज एजेंसी एएनआई पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग कर देश वासियों को कोरोना से बचने के उपाय साझा किए हैं। इन दिग्गज डॉक्टर्स ने आम लोगों को बताया है कि कोरोना का इलाज कैसे करें। अगर आपको कोरोना डिटेक्ट होता है तो क्या कदम उठाएं। इसके अलावा इन्होंने रेमडेसिविर सहित अन्य दवाओं के प्रभाव पर भी इस दौरान बातचीत की। आपको बता दें कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण की दूसरी लहर के बीच पूरे देश में रेमडेसिविर दवा को लेकर अफरातफरी मची हुई है।
कोई भी नुस्खा अपनाने से पहले जान ले की वो झूठ है या सच
रेमडेसिविर दवा के बारे में बताते हुए डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा कि ये कोई जादुई दवा नहीं है। वहीं मेदांता के चेयरमैन नरेश त्रेहान ने कहा कि ये कोई ‘रामबाण’ नहीं है। ये दवा सिर्फ जरूरतमंद बीमार लोगों में वायरल लोड को कम करती है। अगर मरीज का ऑक्सीजन लेवल कम हो तो ध्यान देंनारायणा हेल्थ के चेयरमैन डॉ. देवी शेट्टी ने कहा है कि अगर किसी के शरीर में ऑक्सीजन लेवल 94 प्रतिशत से ऊपर है तो फिर आपको चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है।
उन्होंने आगे बताया कि अगर ऑक्सीजन का ये लेवल 94 प्रतिशत से नीचे आ रहा हो तो फिर चिंताजनक बात है। तब आपको डॉक्टर की जरूरत है. ऐसे समय में ये बहुत जरूरी है कि आपको सही समय पर सही इलाज मिले। उन्होंने आगे बताया कि अगर आपमें कोरोना संक्रमण का कोई लक्षण नहीं है तो डॉक्टर आपको घर पर रहने की ही सलाह देंगे। हर 6 घंटे पर ऑक्सीजन लेवल चेक करने को कहा जाएगा। उन्होंने ये भी बताया कि अगर किसी व्यक्ति के शरीर में दर्द, सर्दी, खांसी, जुकाम, अपच, उल्टियों के लक्षण हैं तो उन्हें भी कोरोना संक्रमण का टेस्ट करवाना चाहिए।