Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

ऋतिक रोशन को शर्टलेस देख एक्स वाइफ सुजैन खान का आया दिल

बॉलीवुड के मशहूर एक्टर ऋतिक रोशन ने हाल ही में अपने नये शर्टलेस वीडियो और फोटो से अपने फैंस के साथ-साथ बॉलीवुड सितारों और अपनी एक्स वाइफ सुजैन खान का दिल जीत लिया है। दरअसल वे अपने हालिया पोस्ट में इतने हैंडसम और स्मार्ट लग रहे हैं कि लोगों को उनसे नजरे हटा पाना मुश्किल हो रहा है।  उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट तस्वीर शेयर किया है उसमें वह ब्लैक हैट लगाए हुए गले में एक स्कार्फ डाले पोज दे रहे हैं। इस फोटो को शेयर करते हुए वह कैप्शन में लिखते हैं, ‘ गुड कैच’। इस फोटो में वह शर्टलेस लुक में अपने एब्स को फ्लॉन्ट करते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिसमें वो पूरी तरह से टोन्ड लग रहे हैं।

बता दे ऋतिक के पोस्ट करते ही फैंस के अलावा आर माधवन, टाइगर श्रॉफ, अभिषेक बच्चन और नुसरत भरुचा, अनील कपूर, करण ठाकरे, रवि दूबे, संजय कपूर, ईशा गुप्ता, भी खुद को कॉमेंट करने से रोक नहीं पाये, लेकिन ऋतिक की एक्स वाइफ और इंटीरियर डिजाइनर सुजैन खान का कॉमेंट लोगों का ध्यान खींचने में कामयाब है। दरअसल  ऋतिक को शर्टलेस देखकर सुजैन खान लिखती हैं, “आप 21 के लग रहे हैं।” इसके बाद एक्टर अनील कपूर लिखते हैं, लगातार आगे बढ़ो।

बाबा साहब कहा कहते थे कि हम सब पहले और बाद में भी केवल भारतीय हैं : राष्ट्रपति

वहीं अगर वीडियो की बात करें तो इस वीडियो में ऋतिक अपने hrx ब्रांड का प्रमोशन करते हुए दिख रहे हैं। हालांकि वीडियो में वह उनका लुक इतना शानदार है कि लोग उनकी फिटनेस और गुड लुकिंग पर फिदा हो गये हैं। ऋतिक के वीडियो पर नुसरत भरुचा लिखती हैं ‘ऑह माई गॉड’, ।

वहीं उनके सबसे बड़े फैन टाइगर श्रॉफ उनकी ताऱीफ में लिखा- ‘बाप’ । हालांकि टाइगर के इस कमेंट पर एक फैन ने लिखा, एक ही वर्ड में एक्सप्लेन कर दिया, जिसका जवाब देते हुए टाइगर लिखते हैं, ‘अरे उन्हीं से मैं सीख रहा हूं, तो बाप कौन हुआ?

 

Exit mobile version