Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

अमिताभ बच्चन का नया चश्मा देखकर फीमेल फैन्स ने कहा- ‘कूल’

amitabh bachhan

अमिताभ बच्चन

नई दिल्ली| बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन कोरोना से उबरने के बाद काम पर वापस लौट चुके हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया के माध्यम से जानाकारी दी थी कि उन्होंने कौन बनेगा करोड़पति के सीजन 12 की शूटिंग शुरू कर दी है। इसके साथ ही उन्होंने सेट की कुछ तस्वीरें भी शेयर की थीं। अब उन्होंने बताया है कि कुछ महिलाओं का उनका नया चश्मा बहुत पसंद आया है।

सोने-चांदी के दामों में तेजी के बाद भी खरीदने व बेचने वालों की संख्या घटी

बिग बी ने ट्विटर अकाउंट पर अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह नए तरह का चश्मा पहने हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने अलग-अलग पोज में अपनी फोटोज पोस्ट की हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, ”कुछ देवियां आज की शूटिंग पे, मेरे चश्मे को देख कर बोलीं ‘कूल’! मैंने मन ही मन सोचा, चलो बच गए। वातावरण अनुकूल है।”

भारत में टायरों की रेटिंग ईंधन दक्षता और रोलिंग प्रतिरोध के आधार करने की तैयारी

उन्होंने आगे लिखा, ”सेट पर दोस्ती की कमी हो रही है। कोई भी तब तक नहीं बोलता जब तक कि उसे कोई जरूरी काम ना हो। यह एक लैब की तरह लग रहा है, जहां कुछ वैज्ञानिक प्रयोग कर रहे हैं।”

Exit mobile version