Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

भारत बंद को देखते हुए सीएम योगी ने अधिकारियों को दिया ये आदेश

भारत बंद

भारत बंद

लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ किसान आन्दोलन के मद्देनजर अधिकारियों को सतर्क रहने का निर्देश दिया है। उन्होंने सभी जिलों के प्रशासन को संवाद बनाकर कार्य करने की बात कही है। उन्होंने प्रदेश में पेट्रोलिंग बढ़ाने के निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश के किसी भी क्षेत्र में सड़कों पर जाम न लगने पाए। मुख्यमंत्री योगी ने नोएडा, गाजियाबाद क्षेत्र में विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए।

यह निर्देश रविवार को उच्चस्तरीय बैठक में मुख्यमंत्री योगी ने विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा के दौरान दिये। उन्होंने औद्योगिक एवं अवस्थापना विकास आयुक्त आलोक टंडन को सभी जिलों में वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग करके कामगार व श्रमिकों को रोजगार देने की स्थिति की समीक्षा करने के निर्देश दिए।

सलमान खान ने राहुल वैद्य को दिखाया घर से बाहर का रास्ता

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार लोगों को सरकारी व निजी क्षेत्र में रोजगार मुहैया कराने के लिए संकल्पबद्ध है। इसके लिए प्रदेश में संचालित विभिन्न योजनाओं के माध्यम से भी उन्हें स्वावलम्बी बनाने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने एफपीओ स्थापित करने के निर्देश देते हुए कहा कि इसके लिए कृषि विभाग सक्रियता से कार्य करे।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि शीतलहर के दृष्टि सभी जरूरतमंदों को कम्बल वितरित किये जाएं। उन्होंने कहा कि शीत ऋतु में गरीबों और निराश्रितों को राहत पहुंचाने के लिए प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक जनपद में रैन बसेरों की व्यवस्था करायी गई है। प्रत्येक जिलें में प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि कोई खुले में न सोएं। यदि कोई ऐसा दिखे तो उसे रैन बसेरे तक पहुंचाया जाए।

Exit mobile version