छोटे पर्दे का सबसे चर्चित रियलिटी शो बिग बॉस 14 का हिस्सा रह चुके राहुल वैद्य अक्सर सोशल मीडिया पर सक्रिय रहते हैं। वे आए दिन अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तस्वीरें साझा करते रहते हैं। जिसे उनके फैंस बेहद पसंद करते हैं। हालांकि वे इन दिनों साउथ अफ्रिका में हैं तथा खतरों के खिलाड़ी के 11वें सीजन के साथ जुड़े हुए हैं। वहाँ से ही उन्होंने हाल ही में अपनी एक देन एंड नाऊ तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में गायक ने एक ओर अपनी वर्तमान की तस्वीर डाली है तो वहीं दूसरी ओर उन्होंने अपनी एक पुरानी तस्वीर साझा की है। वे बहुत क्यूट और मासूम लग रहे हैं। इसके अतिरिक्त दूसरी तस्वीर में बीयर्ड के साथ गायक का मैच्योर लुक दिखाई दे रहा है।
कास्टिंग डायरेक्टर सहर अली लतीफ को दिल का दौरा पड़ने से हुआ निधन
बता दे इस तस्वीर को साझा करने के साथ-साथ उन्होंने लिखा है कि चाहें आप युवा रहें या फिर बड़े हो जाएं, आपकी आंख कभी भी झूठ नहीं बोलती। गायक द्वारा ये तस्वीर साझा करने के पश्चात् प्रशंसक बहुत खुश नजर आ रहे हैं। विशेष तौर पर टीनएज की प्यारी तस्वीर पर उन्हें बहुत प्रशंसा मिल रही है। कोई उनकी आंखों की प्रशंसा कर रहा है तो कोई उन्हें हैंडसम कहता नजर आ रहा है।