नोएडा। ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में महाराणा प्रताप सेना ने सनातन धर्म जन जागरण यात्रा निकाली इस यात्रा के दौरान घर-घर में लोगों को हनुमान चालीसा वितरित की जा रही है। सनातन धर्म जन जागरण यात्रा के कार्यक्रम में सचिन मीना और सीमा हैदर (Seema Haider ) के साथ वकील एपी सिंह भी शामिल हुए। सभी ने हर्ष उल्लास के साथ 22 जनवरी को उत्साह के साथ प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को मनाने की बात कही। इस दौरान सीमा के बेटे राज ने हनुमान चालीसा भी सुनाई।
अयोध्या-मथुरा में दर्शन करने जाना चाहती हैं सीमा (Seema Haider )
सीमा हैदर ने कहा कि अगर मौका मिलेगा, तो वह भी राम मंदिर के दर्शन करने अयोध्या (Seema Haider ) जरूर जाएंगी। उन्होंने पैदल अयोध्या तक राम मंदिर जाने की बात कही। इसके अलावा वह पति के साथ मथुरा और वृंदावन के दर्शन भी करने जाना चाहती हैं। सीमा हैदर (Seema Haider ) ने इस दौरान श्रीराम का भजन, ‘मेरी झोपड़ी के भाग आज खुल जाएंगे, राम आएंगे’ गाया।
यू-ट्यूब ने दिया सिल्वर बटन
इस मौके पर सीमा हैदर (Seema Haider ) ने कहा कि वह भी 22 जनवरी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाएंगी। इस इस दिन वह घर पर दीये जलाएंगी और पूरे घर को सजाएंगी।
सिख जहां भी रहता है, अपने परिश्रम, पुरुषार्थ और सेवाकार्य के लिए जाना जाता है: योगी
इसके साथ ही सीमा हैदर ने कहा कि बहुत जल्द वह मां बनने वाली हैं। वहीं, सीमा हैदर ने कहा कि सभी भारतीयों के द्वारा मिल रहे प्यार के चलते ही उन्हें यूट्यूब से सिल्वर बटन मिल गया है।