उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में रह रहीं पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर (Seema Haider ) की बड़े पर्दे पर एंट्री होने वाली है। फिल्म का नाम और उनका रोल फाइनल हो चुका है। फिल्म राजस्थान के उदयपुर में दर्जी कन्हैया लाल की हत्या पर बन रही है। मूवी का नाम A Tailor Murder Story है। इसमें सीमा RAW एजेंट का किरदार निभाएंगी। फिल्म को डायरेक्ट जयंत सिन्हा और भारत सिंह कर रहे हैं। उन्होंने सीमा हैदर का ऑडिशन लिया है। Jani Firefox प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले ये फिल्म बनेगी। फिल्म निर्माता अमित जानी ने बुधवार को सीमा हैदर से मुलाकात की और उन्हें शाल पहनाया।
बता दें कि पाकिस्तान की रहने वाली सीमा हैदर (Seema Haider ) भारतीय शख्स सचिन मीणा से इश्क करने के बाद ग्रेटर नोएडा में रह रही हैं। सीमा और सचिन को मोबाइल पर PUBG खेलने के दौरान प्यार हुआ था। साल 2020 में दोनों के दिल मिले और इस साल जुलाई में सीमा हैदर नेपाल के रास्ते अवैध रूप में भारत में प्रवेश की। दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया था। हालांकि बाद में उन्हें जमानत मिल गई थी।
सीमा हैदर (Seema Haider ) और सचिन (Sachin Meena) ने कहा था कि उन दोनों के खिलाफ चल रही जांच के कारण उन्हें कोई काम नहीं मिल पा रहा है, जिससे उनके परिवार पर अत्यधिक वित्तीय तनाव पैदा हो गया है। दोनों की स्थिति सुनकर मुंबई के निर्माता अमित जानी आगे आए और उनके परिवार की मदद करने के प्रयास में सीमा हैदर को अपनी फिल्म में एक भूमिका की पेशकश की। अमित जानी नूपुर शर्मा विरोध प्रदर्शन के दौरान मारे गए कन्हैया लाल साहू की हत्या पर आधारित एक फिल्म बना रहे हैं।
फिल्मों के बाद अब सीमा हैदर-सचिन को मिला नौकरी का ऑफर, कारोबारी 6-6 लाख का पैकेज देने को तैयार
अमित जानी ने कहा था कि वह सीमा हैदर के अवैध रूप से भारत में प्रवेश करने के तरीके का समर्थन नहीं करते हैं। वह दंपति की वित्तीय स्थिति से अवगत हैं और इसलिए, उन्होंने अपनी आने वाली किसी भी फिल्म में पाकिस्तानी महिला को एक भूमिका की पेशकश की है।
कन्हैया लाल हत्याकांड के बारे में जानिए
पिछले साल 28 जून को उदयपुर में कन्हैया लाल नाम के दर्जी की हत्या कर दी गई थी। दुकान में घुसकर उनकी निर्मम हत्या की गई थी। इस हत्याकांड ने देश को हिलाकर रख दिया था। इस घटना को अंजाम देने वाले गौस मोहम्मद और रियाज अत्तारी जेल में है।