Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सीमा हैदर नहीं जाएगी पाकिस्तान, वकील एपी सिंह ने दिया बड़ा बयान

Seema Haider

Seema Haider

नोएडा। पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत सरकार ने यहां रह रहे सभी पाकिस्तानी नागरिकों के वीजा रद्द कर दिए हैं। उन्हें 48 घंटे के अंदर देश छोड़ कर जाने का अल्टीमेटम दिया गया है। ऐसे में बड़ा सवाल यह है कि क्या पाकिस्तान से निकलकर अवैध रूप से भारत आई सीमा हैदर (Seema Haider) भी वापस जाएगी? इस सवाल का जवाब सीमा हैदर के वकील और मुंह बोले भाई एपी सिंह ने दिया है। कहा कि यह मामला पूरी तरह अलग है। एपी सिंह ने कहा कि सीमा हैदर को उत्तर प्रदेश की कोर्ट से जमानत मिली है।

वकील एपी सिंह के मुताबिक सीमा हैदर (Seema Haider) के सभी दस्तावेज केंद्रीय जांच एजेंसियों के पास हैं। यही नहीं, सीमा हैदर देश में शरणार्थी के रूप में रह रही है और इस संबंध में उसकी अर्जी राष्ट्रपति के पास लंबित है। ऐसे में उसे फिलहाल देश छोड़ने की जरूरत नहीं है। जहां तक पहलगाम अटैक के बाद भारत सरकार द्वारा लिए गए फैसले की बात है तो यह फैसला सीमा हैदर के मामले में लागू नहीं होता। यह मामला बिलकुल अलग है और इसीलिए इस फैसले का कोई असर भी सीमा हैदर के मामले पर नहीं पड़ेगा।

सचिन मीणा से रचाई शादी

बता दें कि सीमा हैदर (Seema Haider) मूल रूप से पाकिस्तान की रहने वाली है। वह पबजी खेलते हुए ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में रहने वाले सचिन मीणा के संपर्क में आई थी। दोनों के बीच पबजी खेलते हुए ही प्यार हो गया और फिर अपने पति गुलाम हैदर को छोड़ कर सीमा हैदर अपने चार बच्चों को साथ लेकर नेपाल के रास्ते अवैध रूप से भारत आ गई। यहां उसने वकील एपी सिंह के सहयोग से सचिन मीणा के साथ शादी रचा ली और हाल ही में उसने सचिन मीणा से एक बच्चा भी पैदा किया है।

गुलाम ने भी लगाई गुहार

एपी सिंह ने कहा कि सीमा हैदर (Seema Haider) जब से भारत आई है, भारत के कानून का पालन कर रही है। उन्होंने कहा कि सीमा हैदर को उत्तर प्रदेश और देश की सरकार से पूरी उम्मीद है।

पाक नागरिक 48 घंटे में भारत छोड़े… पहलगाम हमले के बाद भारत का बड़ा एक्शन

उधर, सीमा हैदर के पहले पति गुलाम हैदर ने भी भारत सरकार से गुहार लगाई है। गुलाम ने कहा कि यह सही मौका है कि सीमा हैदर को भारत से निकाला जाए। यदि उसे नहीं निकाला जाता है तो भारत में ही सजा दी जाए, लेकिन उसके चारो बच्चों को उसके पास भेज दिया जाए।

Exit mobile version