नई दिल्ली| भारत टीम के पूर्व सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने शिखर धवन को उनके 35वें जन्मदिन पर खास अंदाज में बधाई दी है। सहवाग ने शिखर धवन की एक बहुत पुरानी फोटो को शेयर किया है और उनके लिए एक अनोखा मैसेज भी लिखा है। धवन इस समय भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया दौरे पर मौजूद है और वनडे सीरीज में वह अच्छे फॉर्म में नजर आए थे। टीम इंडिया के गब्बर आज अपना 35वां जन्मदिन मना रहे हैं।
अनियंत्रित कार ने ऑटो को मारी टक्कर, दो महिलाओं समेत सात घायल
सहवाग ने अपने इंस्टाग्राम पर धवन की एक बेहद पुरानी तस्वीर को शेयर करते हुए लिखा, ‘हमेशा खुश रहने वाले इंसान को जन्मदिन की बहुत शुभकामनाएं। मैं बहुत तारीफ करता हूं। शिखर धवन ससुराल में खूब रन बनाकर आओ बाकी बचे मैचों में भी और हर खुशी मनाओ। तुमको सेलिब्रेशन करने के बहुत से मौके मिले, इतने कि जांघे लाल हो जाए।’ सहवाग के इस खास स्टाइल में दी गई जन्मदिन की बधाई को सोशल मीडिया पर लोग काफी पसंद कर रहे हैं और जमकर मजे भी ले रहे हैं।