नई दिल्ली| इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 13वें सीजन (IPL 2020) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore, RCB) को किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) के हाथों 8 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में आरसीबी ने एबी डीविलियर्स को बल्लेबाजी के लिए नंबर-6 पर भेजा, जिसको लेकर पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और अजय जडेजा ने मिलकर जमकर इस फैसले की आलोचना की। दोनों ने कहा कि आरसीबी का यह फैसला समझ से परे था।
क्रिकबज पर सहवाग ने कहा, ‘जैसे टेस्ट क्रिकेट में नाइटवॉचमैन को भेजते हैं, वैसे ही आरसीबी ने इस मैच में एबीडी से पहले नाइटवॉचमैन के तौर पर वॉशिंगटन सुंदर और शिवम दुबे को भेजा। लेग स्पिनर के खिलाफ एबीडी का रिकॉर्ड अच्छा नहीं है शायद यही देखते हुए उन्हें नंबर-6 पर बल्लेबाजी के लिए भेजा गया, लेकिन टी20 क्रिकेट और टेस्ट क्रिकेट में बहुत फर्क है और आंकड़े मैच एनालिस्ट के लिए होते हैं, टीम के लिए नहीं। लगता है विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया में होने वाले डे-नाइट टेस्ट मैच की प्रैक्टिस कर रहे थे और इसलिए एबीडी को नंबर-6 पर बल्लेबाजी के लिए भेजा।’
एचसीएल टेक्नोलॉजी का शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में 18.5 फीसद बढ़ा
वहीं जडेजा ने भी इस फैसले के लिए विराट और आरसीबी टीम मैनेजमेंट को खरी-खोटी सुनाई। उन्होंने कहा, ‘एक फैन के तौर पर भी मैं बहुत निराश हूं, आप क्रिस गेल, विराट कोहली और एबी डीविलियर्स को बल्लेबाजी करते देखना चाहते हैं, ऐसे में यह फैसला समझ से परे है।’ ये दोनों ने मिलकर विराट कोहली और टीम मैनेजमेंट के इस फैसले पर जमकर बरसे।
वहीं मैच के बाद विराट ने कहा कि एबीडी को नंबर-6 पर इसलिए भेजा गया था, जिससे राइट हैंड और लेफ्ट हैंड बल्लेबाजों के बीच बैलेंस बना रहे। विराट ने खुद भी कहा कि इस तरह के फैसले कभी-कभी काम नहीं करते हैं। एबीडी महज 2 रन बनाकर आउट हुए, जबकि वॉशिंगटन सुंदर 13 और शिवम 23 रन बनाकर आउट हुए।