नई दिल्ली| गुरुवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में मुंबई इंडियंस का सामना केएल राहुल की कप्तानी में किंग्स इलेवन पंजाब से हुआ। इस मैच में मुंबई ने पहले बल्लेबाजों और फिर गेंदबाजों के शानदार खेल के दम पर पंजाब को एकतरफा अंदाज में 48 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही टीम ने प्वाइंट टेबल में नंबर एक की पॉजिशन भी हथिया ली है।
मुंबई के खिलाफ हार के बाद मायूस हुए पंजाब के कप्तान केएल राहुल
मुंबई ने इस मैच में पहले कप्तान रोहित शर्मा और इसके बाद हार्दिक पांड्या और कीरोन पोलार्ड की ताबड़तोड़ पारियों के दम पर 191 रनों का मजबूत स्कोर बनाया। इसके जवाब में पंजाब की टीम निर्धारित ओवरों में 143 रन ही बना सकी। मुंबई की तरफ से पोलार्ड और पांड्या ने आखिरी ओवरों में धुआंधार बैटिंग की और आखिरी पांच ओवरों में लगभग 90 रन बटोरे। पंजाब के गेंदबाजों की इस धुनाई पर पूर्व क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने उन पर तंज कसा है।
भारत के पूर्व धुआंधार सलामी बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने अपने इंस्टाग्राम वीडियो ‘वीरू की बैठक’ में इस मैच को लेकर बात की। उन्होंने इस दौरान कहा कि पंजाब के गेंदबाजों जेम्स नीशम, मोहम्मद शमी और कृष्णप्पा गौतम ने मुंबई के बल्लेबाजों के लिए दीवाली सेल निकलवा दी।
आखिरी पांच ओवरों में मुंबई ने लगभग 90 रन बनाए जिससे मूमेंटम पंजाब के हाथों से निकल कर मुंबई इंडियंस की तरफ चला गया। सहवाग ने आगे कहा कि, ‘आज हमारे बूम-बूम यानी जसप्रीत बुमराह भी कड़क चाय पीकर आए थे जिनकी मिसाइल के शिकार हुए मयंक अग्रवाल।’