Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

सहवाग ने कहा- ट्रेंट बोल्ट जैसे कई और बेहतरीन खिलाड़ियों को छोड़ा

virendra sehwag

वीरेंद्र सहवाग

नई दिल्ली| आईपीएल 2020 (IPL 2020) के फाइनल मैच में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) की टीम को मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही टीम का पहली बार आईपीएल के खिताब को अपने नाम करने का सपना भी टूट गया। मुंबई इंडियंस की तरफ से ट्रेंट बोल्ट ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए अपने चार ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट अपने नाम की।

बोल्ट पिछले सीजन दिल्ली की टीम में मौजूद थे, लेकिन इस साल मुंबई ने उनको ट्रेड करके अपनी टीम में शामिल कर लिया था। पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग (Virender Sehwag) ने बोल्ट को छोड़ने को लेकर दिल्ली की टीम पर जमकर बरसे हैं। सहवाग ने कहा कि बोल्ट जैसे कई शानदार खिलाड़ियों को दिल्ली ने ऐसे ही जाने दिया।

निवेशकों ने म्यूचुअल फंड के जरिये बाजार में हजारों करोड़ रुपये का किया निवेश

सहवाग ने क्रिकबज से बात करते हुए कहा, ‘ट्रेंट बोल्ट ऐसे पहले खिलाड़ी नहीं है, जिनको दिल्ली की टीम ने जाने दिया हो। उन्होंने एबी डिविलियर्स को जाने दिया, जिन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से खेलते हुए लाजवाब प्रदर्शन किया। जब वो सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलते हैं, तो उन्होंने डेविड वॉर्नर को जाने दिया था। जब वो पंजाब के खिलाफ खेलते हैं, तो उन्होंने ग्लेन मैक्सवेल को जाने दिया था। कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जिनको दिल्ली ने खरीदा, उनको बनाया और फिर जाने दिया। ट्रेंट बोल्ट उनमें से एक हैं।’

Exit mobile version