नई दिल्ली। हॉकी सिमडेगा (Hockey Simdega) ने 16 मई को एस्ट्रोटर्फ हॉकी स्टेडियम (Astroturf Hockey Stadium) में प्रतिभा चयन कार्यक्रम आयोजित किया है. इसमें 11 वर्ष से 14 वर्ष उम्र तक के हॉकी खिलाड़ियों का चयन किया जायेगा. चयनित खिलाड़ियों को सिमडेगा (Simdega) जिला से बाहर संचालित हो रही हॉकी प्रशिक्षण केंद्र (Hockey Training Center) के लिए आयोजित ट्रायल में अवसर दिया जाएगा.
इमा कप जिला कराटे प्रतियोगिता 25 जून से, 300 प्रतिभागी लेंगे भाग
चयन ट्रायल में जिला से बाहर के हॉकी प्रशिक्षण केंद्रों (Hockey Training Center) के प्रशिक्षक भी उपस्थित रहेंगे. इस चयन ट्रायल में सिर्फ सिमडेगा जिला के बालिका हॉकी खिलाड़ी जिनकी जन्म तिथि 30 अप्रैल, 2008 के बाद और 01 मई, 2011 के पूर्व हो वे भाग ले सकते हैं.
ट्रायल में भाग लेने वाले हॉकी खिलाड़ियों (hockey players) को खेल कीट के साथ आधार कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र लाना अनिवार्य है. यह जानकारी हॉकी सिमडेगा के अध्यक्ष मनोज कोनबेगी ने दी.