Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

स्वरोजगार बेरोजगारी दूर करने का बेहतरीन जरिया : धामी

स्वरोजगार को बेरोजगारी दूर करने का सबसे अच्छा जरिया बताते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि स्वयं सहायता समूह से जुड़ी महिलाओं के लिए सरकार मनोयोग से कार्य कर रही है। इसके लिए सरकार ने अब तक 119 करोड़ का पैकेज दिया है और 5 लाख रुपये तक ऋण ब्याज मुक्त किया है।

मुख्यमंत्री धामनी ने गुरुवार को रुद्रपुर के गांधी पार्क में आयोजित राष्ट्रीय सरस मेले के उद्घाटन के उपरांत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को संबोधित कर रहे थे। सरस मेले में 147 स्वयं सहायता समूह ने स्टाल लगाए हैं। यहां के उत्पादों की गुणवत्ता मल्टीनेशनल कंपनियों से भी बेहतर हैं। उन्होंने कहा कि यह महिलाएं ना सिर्फ स्वयं बल्कि अन्य महिलाओं को भी रोजगार उपलब्ध करा रही है । सरकार सहायता समूह की महिलाओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।

उन्होंने कहा कि उधम सिंह नगर जनपद में विभिन्न सहायता समूह के लिए ऋण की प्रतिपूर्ति सरकार ने 66 लाख रुपये अवमुक्त किए हैं। जरूरत पड़ने पर स्वरोजगार के लिए ऋण की राशि और बढ़ाई जाएगी । उन्होंने कहा कि वीर चंद्र गढ़वाली योजना में 15 लाख से 25 लाख रुपये तक की सब्सिडी दी गयी है इसके अलावा बेरोजगारी दूर करने के लिए रोजगार मेले लगाए जाएंगे।

धर्म के साथ-साथ राष्ट्रीयता का प्रतीक दुनिया में काशी को देगा नई पहचान

सरकार की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में दो एम्स लाने का काम सरकार ने किया है। इसके अलावा जमरानी बांध का निर्माण, टनकपुर बागेश्वर लाइन आदि कार्य स्वीकृत हो चुके हैं। इसके अलावा कोविड-19 में अनाथ हुए बच्चों के लिए वात्सल्य योजना के तहत तीन हजार रुपये प्रति माह दिए जा रहे है।

कार्यक्रम को प्रभारी मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, विधायक राजकुमार ठुकराल,जिलाध्यक्ष शिव अरोरा,किच्छा विधायक राजेश शुक्ला, विकास शर्मा आदि मौजूद थे।

Exit mobile version