नोएडा| खुदरा कारोबारियों के संगठन कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) द्वारा आयोजित किये जाने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) प्रतियोगिता को ‘आत्मनिर्भर भारत और ‘वोकल फॉर लोकल अभियान के लिए बड़ा झटका बताया।
निजी क्षेत्र का यस बैंक म्यूचुअल फंड कारोबार से किया जाएगा बाहर
कैट ने एक बयान में कहा कि ड्रीम11 कंपनी आईपीएल की टाइटल प्रायोजक और पांच टीमों की सह प्रायोजक है। इस कंपनी में चीन की कंपनी टैनसेंट ग्लोबल का निवेश है। संगठन ने कहा, ”टैनसेंट ग्लोबल के निवेश वाली कंपनी बायजु भारतीय क्रिकेट टीम की प्रायोजक है।
रिजर्व बैंक अपनी दर कटौती चक्र के अंतिम छोर के करीब : भारतीय स्टेट बैंक
इन सबके अलावा टैनसेंट ग्लोबल के निवेश वाली कंपनी स्विगी आईपीएल की सह प्रायोजक है। कैट ने भारत सरकार से इस स्थिति का मूल्यांकन करने की अपील की। कैट का दावा है कि उसके साथ देशभर की 40,000 व्यापार संघ और सात करोड़ व्यापारी जुड़े हैं।