Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

चुनिंदा क्षेत्रों में आत्मनिर्भरता से देश में 186 अरब डॉलर के आयात पर लगेगा अंकुश

self-reliant India

आत्मनिर्भर भारत

मुंबई। इलेक्ट्रॉनिक्स, रक्षा उपकरण, औषधि समेत अन्य क्षेत्रों में आत्मनिर्भरता से देश में 186 अरब डॉलर के आयात पर अंकुश लगेगा। भारतीय निर्यात-आयात बैंक (एक्जिम बैंक) के एक अध्ययन में यह कहा गया है। ‘आत्मनिर्भर भारत: दृष्टिकोण और ध्यान देने वाले रणनीतिक क्षेत्र शीर्षक से जारी अध्ययन रिपोर्ट में इसके अलावा आयात प्रतिस्थापन और घरेलू उत्पादन बढ़ाने के जिन अन्य क्षेत्रों की पहचान की गई है, उनमें मशीनरी, रसायन और संबद्ध क्षेत्र शामिल हैं।

प्रयागराज : BA की छात्रा से गैंगरेप का मामला, आरोपी डॉ. अनिल द्विवेदी गिरफ्तार

अध्ययन में वाहन कल-पुर्जे और लोहा एवं इस्पात क्षेत्रों को भी शामिल किया गया है। इन क्षेत्रों में हालांकि व्यापार अधिशेष की स्थिति है, लेकिन कुछ श्रेणियों में खासकर चीन के मामले में व्यापार घाटा है। इसमें दुर्लभ खनिज पदार्थों को भी शामिल किया गया है।

विश्व बैंक के वार्षिक मानव पूंजी सूचकांक के नवीनतम संस्करण में भारत 116वां स्थान पर

एक्जिम बैंक के वेबिनार (इंटरनेट के जरिये आयोजित सेमिनार) में वित्त मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले आर्थिक मामलों के विभाग में अतिरिक्त सचिव के. राजारमण ने यह अध्ययन जारी किया।अध्ययन के अनुसार, देश में विनिर्माण क्षेत्र का हालिया प्रदर्शन जड़ता का संकेत देता है। देश में मजबूत और निजी उपभोग की बढ़ती मांग के बावजूद देश के सकल मूल्य वर्धन में विनिर्माण क्षेत्र की हिस्सेदारी 2019-20 में घटकर 15.1 फीसद हो गई, जबकि 2010-11 में यह 18.4 फीसद थी।

Exit mobile version