घरेलू शेयर बाजार में आज लगातार दूसरे दिन बिकवाली का जोरदार दबाव बना हुआ है। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों सूचकांक कल के क्लोजिंग लेवल से काफी नीचे गिरकर कारोबार कर रहे हैं। आज ही वायदा बाजार के एक्सपायरी का दिन भी है। ऐसे में मुनाफावसूली के चक्कर में जमकर हो रही बिकवाली ने बाजार पर दबाव और भी अधिक बढ़ा दिया है।
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का सेंसेक्स आज 371.06 अंक की कमजोरी के साथ 59,296.54 अंक के स्तर पर खुला। कारोबार के शुरुआती 5 मिनट में हुई खरीदारी के बल पर सेंसेक्स करीब 78 अंक की छलांग के साथ 59,374.98 अंक के स्तर तक पहुंचा, लेकिन इसके बाद बाजार पर बिकवाल हावी हो गए, जिसके कारण अगले 15 मिनट में ही सेंसेक्स 518.87 अंक लुढ़क कर 59,148.73 अंक के स्तर पर पहुंच गया।
हालांकि इस स्तर पर हुई खरीदारी के कारण सेंसेक्स की स्थिति में कुछ सुधार हुआ, जिसके कारण ये सूचकांक उछल कर 59,274.27 अंक के स्तर तक पहुंच कर दोबारा नीचे की ओर लुढ़कने लगा। बाजार में बिकवाली का दबाव बना हुआ है। हालांकि बीच-बीच में थोड़ी खरीदारी होने की वजह से शेयर बाजार में मामूली सुधार भी नजर आता है, लेकिन इसके तुरंत बाद बिकवाली का दबाव बनते ही सूचकांक सेंसेक्स दोबारा लुढ़क जाता है। खरीद बिक्री के बीच सुबह 10 बजे सेंसेक्स 302.47 अंक की कमजोरी के साथ 59,365.13 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
नहीं बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, कच्चा तेल 80 डॉलर के पार
सेंसेक्स की तरह ही नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी भी आज 90.65 अंक की कमजोरी के साथ 17,657.95 अंक के स्तर पर खुला। निफ्टी भी शुरुआती 5 मिनट की खरीदारी के बल पर करीब 12 अंक चढ़कर 17,670.20 अंक के स्तर तक पहुंचा। लेकिन इसके बाद मुनाफावसूली के चक्कर में शुरू हुई जोरदार बिकवाली के कारण अगले 15 मिनट में ही निफ्टी 140.45 अंक की गिरावट के साथ 17,608.15 अंक के स्तर पर पहुंच गया। हालांकि इस स्तर पर खरीदारों ने लिवाली शुरू करके बाजार को संभालने की कोशिश की, जिसकी वजह से निफ्टी की स्थिति में कुछ सुधार होता हुआ नजर आया। इस सुधार के बल पर सुबह 10 बजे निफ्टी 74.50 अंक की कमजोरी के साथ 17,674.10 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
इसके पहले पिछले कारोबारी दिन यानी मंगलवार को सेंसेक्स 410.28 अंक की कमजोरी के साथ 59,667.60 अंक के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं निफ्टी 106.50 अंक की गिरावट के साथ 17,748.60 अंक के स्तर पर बंद हुआ था।
आज प्री ओपनिंग सेशन में कमजोर ग्लोबल संकेतों के बीच घरेलू शेयर बाजार ने भी कमजोर शुरुआत की थी। बीएसई का सेंसेक्स 306.84 अंक की गिरावट के साथ 0.60 फीसदी की कमजोरी के साथ 59,320.03 अंक के स्तर पर बना हुआ था। वहीं प्री ओपनिंग सेशन में निफ्टी 0.81 फीसदी की कमजोरी के साथ 159.50 अंक गिर कर 17,604.55 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा था।