लखनऊ| डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू ) की अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं मंगलवार से शुरू हो गईं। परीक्षा के पहले ही दिन राजधानी के बीकेटी स्थित एक निजी कॉलेज के छात्रों ने जमकर हंगामा किया।
छात्रों का आरोप है कि कॉलेज प्रशासन ने उनके प्रवेश पत्र नहीं दिए, जिसके चलते वह परीक्षा नहीं दे पाए। छात्र अपनी शिकायत लेकर मुख्यमंत्री आवास तक पहुंचे। यहां उनका शिकायती पत्र ले लिया गया। छात्रों ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। कॉलेज प्रबंधन लगातार फीस जमा करने के लिए दबाव बना रहा था। फीस जमा न कर पाने की स्थिति में उनके प्रवेश पत्र रोक दिए गए।
ईपीएफ सदस्य की अचानक मौत पर नॉमिनी को इश्योरेंस के मिलेंगे 7 तक लाख रुपये
उधर, पहले दिन की परीक्षाएं प्रदेश भर के 172 केंद्रों पर हुई। इनमें, 90 परीक्षा केंद्रों पर होने वाली परीक्षा की लाइव मॉनिटरिंग की गई। संक्रमण के खतरे को देखते हुए विद्यार्थियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति नहीं दर्ज कराई गई।
परीक्षा नियंत्रक प्रो. राजीव कुमार ने बताया कि कोरोना के चलते इस बार बहुविकल्पीय प्रश्न प्रणाली के आधार पर परीक्षा कराई गई। परीक्षा तीन पालियों में 20 केंद्रों पर हुई
कंगना रनौत पहुंचीं मुंबई, एयरपोर्ट पर समर्थकों और विरोधियों का हंगामा जारी
एकेटीयू की सेमेस्टर परीक्षा देने केंद्रों पर पहुंचे छात्रों में पेपर से ज्यादा कोरोना संक्रमण को लेकर डर नजर आया। हालांकि परीक्षा देकर लौटे छात्र संतुष्ट नजर आए। छात्र आलोक कुमार कहते हैं कि परीक्षा केंद्र में प्रवेश पर थर्मल स्कैनिंग और सैनिटाइजेशन करवाया गया। एंट्री गेट से लेकर क्लास रूम तक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया। सुरेश कुमार कहते हैं कि परीक्षा कराने का फैसला ठीक है। परीक्षा जितनी देर से होती उतनी ही देर में डिग्री मिलेगी।