Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

पॉलीटेक्निक के अंतिम वर्ष के छात्रों की सेमेस्टर परीक्षाएं 18 सितंबर से

Evening Semester Examinations of Masters

आईईटी' बीटेक अंतिम वर्ष

लखनऊ| पॉलीटेक्निक में पढ़ रहे अंतिम वर्ष के छात्रों की सेमेस्टर परीक्षाएं अब 18 सितंबर से होंगी। प्राविधिक शिक्षा परिषद ने परीक्षा शेड्यूल तैयार कर लिया है। परिषद जल्द ही शेड्यूल को वेबसाइट पर जारी करेगा। परिषद ने परीक्षा कराने की तैयारी भी कर ली है जबकि प्रथम और द्वितीय वर्ष के छात्रों की परीक्षाएं नहीं होंगी। यह छात्र प्रमोट होंगे।

यूपी पुलिस सिपाही भर्ती परीक्षा-2018 में धांधली का मुख्य आरोपित गिरफ्तार

प्राविधिक शिक्षा परिषद जल्द ही शेड्यूल जारी करेगा। परिषद सचिव एसके सिंह के मुताबिक कोरोना महामारी के चलते पॉलीटेक्निक छात्रों की परीक्षाएं देरी से हो रही हैं।

उधर, पॉलीटेक्निक प्रवेश परीक्षा 12 और 15 सितंबर को होनी प्रस्तावित है जिसके चलते परीक्षा की तिथि को आगे बढ़ाया गया है। पहले अंतिम वर्ष छात्रों की सेमेस्टर परीक्षा सात से 12 सितंबर के बीच होनी थी।

कम हुआ टैक्‍स का बोझ और करदाताओं की संख्‍या बढ़कर हुई 1.24 करोड़ : वित्‍त मंत्रालय

उधर, प्रथम और द्वितीय वर्ष के इंजीनियरिंग के 1,69,501 और फार्मेसी के प्रथम वर्ष के 56,383 छात्र मिलाकर कुल 2,25,903 छात्र प्रमोट होंगे। इन छात्रों को परीक्षा फॉर्म भरना अनिवार्य होगा। जिन छात्रों के फॉर्म जमा नहीं होंगे उन्हें प्रमोट नहीं किया जाएगा।

Exit mobile version