Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

दशहरा के मौके पर रिश्तेदारों और दोस्तों को भेजें ये प्यार भरे सन्देश

dussehra

विजयादशमी

धर्मं डेस्क.  दशहरा असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक है.पूरे देश में इस दिन रावण के पुतले को फूंकने की परंपरा है. दशहरा का पर्व इस साल 2020 में 25 अक्टूबर को मनाया जा रहा है.  नवरात्र के समाप्त होते ही अगले दिन दशहरा यानी विजय दशमी का पर्व मनाया जाता है.

दशहरा स्पेशल: बनाएं ये स्पेशल मेवा खीर, मेहमान उंगलियाँ चाटते रह जाएंगे

Happy Dussehra 2020 Messages and Wishes

दशहरा असत्य पर सत्य की विजय है
आप भी हर पथ पर विजयी हों
यही भगवान से हमारी मंगल कामना है

Happy Dussehra 2020

आज की नई सुबह इतनी सुहानी हो जाए
आपके दुखों की सारी बातें पुरानी हो जाएं
दे जाए इतनी खुशियां ये दशहरा आपको
कि खुशी भी आपकी मुस्कुराहट की दीवानी हो जाए

Happy Dussehra 2020

सुख, शांति एवम समृद्धि की मंगल कामनाओं के साथ
दशहरा और विजयदशमी की हार्दिक शुभकामनाएं

Happy Dussehra 2020

बुराई का होता है विनाश
दशहरा लता है उम्मीद की आस
रावण की तरह आपके दुखों का हो नाश

Happy Dussehra 2020

हो आपकी लाइफ में खुशियों का मेला
कभी ना आये कोई झमेला
सदा सुखी रहे आपका बसेरा
मुबारक हो आपको दशहरा

Happy Dussehra 2020

खुशियों का त्योहार, प्यार की बौछार, मिठाइयों की बहार
इस दशहरे के शुभ दिन आपको मिले खुशियां हज़ार

Happy Dussehra 2020

जैसे राम ने जीता लंका को
वैसे आप भी जीते सारी दुनिया को

Happy Dussehra 2020

बुराई पर अच्छाई की जीत
झूठ पर सच्चाई की जीत
अहम ना करो गुणों पर
यही है इस दिवस की सीख

Happy Dussehra 2020

शांति अमन के इस देश से
अब बुराई को मिटाना होगा
आतंकी रावण का दहन करने
आज फिर राम को आना होगा

Happy Dussehra 2020

विजयदशमी पर विजय का प्रतीक हैं श्रीराम
बुराई पर अच्छाई का प्रतीक हैं श्री राम

Happy Dussehra 2020

Exit mobile version