Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

बस नाम लेते रहो राम का साथ मिलता रहेगा हनुमान का’, हनुमान जन्मोत्सव पर भेजें ये मैसेज

Hanuman Jayanti

Hanuman Jayanti

देश में हनुमान जन्मोत्सव (Hanuman Jayanti) 23 अप्रैल को उत्साह के साथ मनाया जाएगा। पौराणिक मान्यता है कि हनुमान जी ने धर्म की रक्षा और प्रभु श्री राम की सेवा के लिए ही इस धरती पर जन्म लिया था। यदि हनुमान प्रकट उत्सव पर आप भी अपने मित्रों, परिचितों व रिश्तेदारों में बजरंग बली की भक्ति से ओतप्रोत संदेश भेजना चाहते हैं तो ये शुभकामना संदेश भेज सकते हैं।

कण-कण में विष्णु बसें जन जन में श्रीराम

प्राणों में मां जानकी मन में बसे हनुमान

Hanuman janmotsav Wishes 2024

==================

बस नाम लेते रहो राम का

साथ मिलता रहेगा हनुमान का

हनुमान जयंती 2024 की शुभकामनाएं

==================

अर्ज़ मेरी सुनो अंजनी के लाल

काट दो मेरे घोर दुखों का जाल

तुम हो मारुती-नन्दन, दुःख-भंजन

Hanuman janmotsav Wishes 2024

==================

सब सुख लहै तुम्हारी सरना

तुम रक्षक काहू को डरना

Hanuman janmotsav Wishes 2024

==================

हे संकटमोचन तेरी पूजा से हर बिगड़ा काम बन जाता है

दर पर तेरे आते ही भक्तों का अज्ञान दूर होता है

Hanuman janmotsav Wishes 2024

==================

दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं

और संकट हरने वाले को हनुमान कहते हैं

Hanuman janmotsav Wishes 2024

==================

भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी

सुन लो अर्ज़ अब तो दाता मेरी

हे महावीर अब तो दर्शन दे दो

पूरी कर दो तुम कामना मेरी

Hanuman janmotsav Wishes 2024

==================

जिनके तन में हैं श्री राम

जग में सबसे हैं वो बलवान

ऐसे प्यारे मेरे हनुमान

जय श्री राम जय हनुमान

हनुमान जयंती 2024 की शुभकामनाएं.

Hanuman janmotsav Wishes 2024

==================

स्वर्ग में देवता भी उनका अभिनंदन करते हैं

जो हर पल हनुमान जी का वंदन करते हैं.

Hanuman janmotsav Wishes 2024

Exit mobile version