Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

इन मैसेज को दोस्तों को भेजे, याद आ जाएंगे पुराने दिन

Friendship Day

Friendship Day

इस बार फ्रेंडशिप डे (Friendship Day) 7 अगस्त दिन रविवार को मनाया जायेगा। दोस्त का हर किसी के जीवन में अहम स्थ होता है। दोस्ती का रिश्ता हर रिश्ते से बढ़कर होता है। सबसे बड़ी बात यह है यही एक रिश्ता है जो हम खुद बनाते हैं। हर कोई एक दोस्त की कंपनी का आनंद लेता है।

सच्ची दोस्ती हर किसी को नहीं मिलती। यह सिर्फ किस्मत वालों वालों को नसीब होती है। आज हम आपको बताएंगे इस बार एक अगस्त को पड़ने वाले फ्रेंडशिप दे (Friendship Day) के इस खास मौके पर आप भी अपने दोस्तों को कैसे विश करें। अपने इस दिन को खास बनाने के लिए दोस्तों को भेजें ये प्यार भरे फ्रेंडशिप डे मैसेज और कोट्स।

 

>> दुनिया में सबसे प्यारी है जिंदगी…..

तुफान में कश्तियों को किनारे भी मिल जाते हैं,

जहान में लोगों को सहारे भी मिल जाते हैं,

दुनिया में सबसे प्यारी है जिंदगी,

कुछ आप जैसे दोस्त जिंदगी से भी प्यारे मिल जाते हैं,

>> अंधेरे में रास्ता बनाना मुश्किल होता हैं,

तूफान में दीपक जलना मुश्किल होता हैं,

दोस्ती किसी से भी कर लेना मुश्किल नहीं,

इसे बस निभाना मुश्किल होता हैं।

>> किताब-ए-दिल का कोई भी सफा खाली नहीं होता,

दोस्त वहां भी हाल पढ़ लेते हैं, जहां कुछ लिखा नहीं होता

फ्रेंडशिप डे की हार्दिक शुभकामनाएं

>> एक जैसे दोस्त सारे नहीं होते

कुछ हमारे होकर भी हमारे नहीं होते

आपसे दोस्ती करने के बाद महसूस हुआ

कौन कहता है तारे जमीन पर नहीं होते।

हैप्पी अंतरराष्ट्रीय फ्रेंडशिप डे 2023 (Friendship Day) !

>> सालों बाद न जाने क्या समां होगा न जाने कौन दोस्त कहां होगा फिर मिलना हुआ तो मिलेगें यादों में जैसे सूखे गुलाब मिलते हैं किताबों में।

हैप्पी फ्रेंडशिप डे (Friendship Day)

>> ‘दोस्तों की दोस्ती में कभी कोई रूल नहीं होता है

और ये सिखाने के लिए कोई स्कूल नहीं होता है’

>> ‘एक जैसे दोस्त सारे नहीं होते

कुछ हमारे होकर भी हमारे नहीं होते

आपसे दोस्ती करने के बाद महसूस हुआ

कौन कहता है तारे जमीन पर नहीं होते’

>> ‘सालों बाद न जाने क्या समां होगा

न जाने कौन दोस्त कहां होगा

फिर मिलना हुआ तो मिलेगें यादों में जैसे सूखे गुलाब मिलते हैं किताबों में।’

>> ‘दोस्ती कोई खोज नहीं होती बल्कि यह कभी भी कही भी किसी के साथ ही हो सकती हैं।

>> दोस्ती किसी से हर रोज नहीं होती

अपनी जिंदगी में हमारी मौजूदगी को बिना वजह न समझना

क्योंकि पलकें आखों पर कभी बोझ नहीं होतीं।’

Exit mobile version