Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

करदाताओं को फेसलेस जांच के लिए सूचना भेजना शुरू

income tax

इनकम टैक्स

नई दिल्ली| आयकर विभाग जल्द ही करदाताओं को फेसलेस जांच के लिए सूचना भेजना शुरू करेगा। शुक्रवार को यह जानकारी एक कर अधिकारी ने दी।

सीबीडीटी की अतिरिक्त आयुक्त जयश्री शर्मा ने कहा कि घरेलू मूल्य हस्तांतरण के मामले भी फेसलेस मूल्यांकन तंत्र के तहत कवर किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पहले करदाता को फेसलेस जांच की सूचना भेजी जाएगी। अगर, जांच अधिकारी को अतिरिक्त सूचना चाहिए होगा तो वह आयकर धारा 142 के तहत नया नोटिस भेजेगा।

एसबीआई के वरिष्ठतम प्रबंध निदेशक दिनेश कुमार खारा होंगे बैंक के नये चेयरमैन

पीएचडी-सीसीआई की ओर से आयोजित वेबिनार में शर्मा ने कहा कि पुनर्मूल्यांकन के मामले को भी अब फेसलेस योजना में भेजे जाएंगे। राष्ट्रीय ई-आकलन केंद्र (नेक) की ओर से 15 सिंतबर तक सभी मामलों की जांच फेसलेस से करने को लेकर नोटिस जारी किया जाएगा।

Exit mobile version