Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

BJP के वरिष्ठ नेता मुकुल रॉय सपत्नी आए कोरोना की चपेट में

Mukul Roy

Mukul Roy

भारतीय जनता पार्टी की पश्चिम बंगाल इकाई के वरिष्ठ नेता और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष मुकुल राय और उनकी पत्नी कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। मुकुल राय अभी गृह एकांतवास में ही हैं, जबकि उनकी पत्नी को एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है।

पारिवारिक सूत्रों ने बताया है कि दो-तीन दिन पहले राय दंपति में संक्रमण के लक्षण नजर आने के बाद दोनों के नमूने जांच के लिए भेजे गए थे। दोनाें की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव हुई।

रॉय की उम्र भी हो गई है जिसकी वजह से वह पिछले साल भी बीमार पड़े थे। उनके गॉलब्लैडर की सर्जरी करनी पड़ी थी। मुकुल रॉय फिलहाल घर पर ही आइसोलेशन में इलाज चल रहा है जबकि उनकी पत्नी की सेहत बिगड़ने की वजह से उन्हें एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है।

चित्रकूट जेल में मुख्तार के करीबी की हत्या, एंकाउंटर में हत्यारा भी हुआ ढेर

कृष्णानगर उत्तर क्षेत्र के विधायक रॉय भाजपा के मुख्य रणनीतिकार हैं। इसलिए उनकी सेहत बिगड़ने से उनके परिजन और पार्टी का प्रदेश नेतृत्व चिंतित है।

Exit mobile version