Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

कांग्रेस को बड़ा झटका, वरिष्ठ नेता अश्विनी कुमार ने पार्टी से दिया इस्तीफा

Ashwini Kumar

Ashwini Kumar

नई दिल्ली। कांग्रेस (congress) के वरिष्ठ नेता व पूर्व कानून मंत्री अश्विनी कुमार (Ashwini Kumar) ने पार्टी से इस्तीफा (resign) दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा कांग्रेस अध्यक्ष को भेजा है। कुमार ने पार्टी से इस्तीफा देकर कांग्रेस के साथ अपने दशक पुराने रिश्ते को खत्म कर दिया है।

बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री अश्विनी कुमार (Ashwini Kumar) ने कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर काफी मुखर रहे हैं। उन्होंने कहा था राहुल गांधी पर दायित्व है कि वह कांग्रेस अध्यक्ष पद संभालें और नेतृत्व के मुद्दे पर जारी अनिश्चितता को दूर करें।

कांग्रेस से ज्यादा हरीश रावत से मुक़ाबला करेगी बीजेपी

उन्होंने कांग्रेस अध्यक्ष चुनाव टाले जाने पर कहा था कि पार्टी के पास इतना समय नहीं है । अगर राहुल गांधी अध्यक्ष पद स्वीकार नहीं करते हैं तो पार्टी में आम सहमित से नेता का चुनाव होना चाहिए। अश्विनी कुमार यूपीए -2 के दौरान भारत सरकार में कानून मंत्री और संसदीय कार्यमंत्री रह चुके हैं।

वह राज्यसभा में पंजाब से चुने जाते रहे। कोलगेट मामले की ड्राफ्ट रिपोर्ट बदलने के आरोपों से घिरे अश्वनी कुमार को यूपीए-2 के दौरान इस्तीफा देना पड़ा था।

Exit mobile version