देशभर में कोरोना महामारी ने एक अलग ही देहशत मचा दी है। हर गुजरते दिन के साथ विकराल रूप धारण करता जा रहा है। इस महामारी (Coronavirus) की चपेट में सिर्फ आम इंसान ही नहीं, बल्कि डॉक्टर, नर्स और अन्य कोविड फ्रंटलाइन वर्कर्स भी तेजी से आ रहे हैं।
राजस्थान के मशहूर कव्वाल साबरी ब्रदर्स की जोड़ी टूटी, फरीद साबरी का हुआ निधन
इसी कड़ी में मुंबई के सेवरी टीबी अस्पताल की 51 साल की सीनियर डॉक्टर मनीषा जाधव (Dr. Manisha Jadhav) भी कोरोना के आगे जिंदगी की जंग हार गईं। यहां हैरान करने वाली बात तो यह है कि उन्होंने मौत से एक दिन पहले अपने फेसबुक पर लिखा- शायद ये आखिरी गुड़ मॉर्निंग हो। इस पोस्ट के 36 घंटे बाद उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. डॉ. मनीषा जाधव एक टीबी विशेषज्ञ थीं।
उप मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा सपत्नी हुए कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी
बता दे उन्होंने अपने आखिरी पोस्ट में संकेत दिया था कि शायद वह जीवित नहीं रह पाएंगी। कोरोना संक्रमित डॉ. मनीषा ने रविवार को अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा- ‘हो सकता है ये आखिरी गुड मॉर्निंग हो। मैं इस प्लेटफॉर्म पर फिर आपसे न मिलूं। आप सब अपना ख्याल रखें। शरीर मर जाता है, आत्मा नहीं मरती, क्योंकि आत्मा अमर है।’ फेसबुक पर इस पोस्ट को लिखने के 36 घंटे बाद मनीषा जाधव ने दम तोड़ दिया।