Site icon 24 GhanteOnline | News in Hindi | Latest हिंदी न्यूज़

वरिष्ठ IPS अधिकारी पुरुषोत्तम शर्मा निलंबित, वायरल वीडियो होने के बाद एक्शन

वरिष्ठ IPS अधिकारी पुरुषोत्तम शर्मा निलंबित

वरिष्ठ IPS अधिकारी पुरुषोत्तम शर्मा निलंबित

मध्यप्रदेश के वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी एवं लोक अभियोजन संचालनालय के संचालक पुरुषोत्तम शर्मा को आज राज्य सरकार ने तत्काल पद से हटा दिया है।

इस संबंध में गृह विभाग से आदेश जारी कर दिया गया है। आदेश के मुताबिक पुरूषोत्तम शर्मा संचालक, लोक अभियोजन संचालनालय, मप्र भोपाल, को तत्काल प्रभाव से स्थानांतरित कर, कार्यमुक्त किया गया है।

IPS पुरुषोत्तम शर्मा का वीडियो वायरल, पत्नी को प्रताड़ित किया

मध्य प्रदेश के स्पेशल डीजी पुरुषोत्तम लाल शर्मा का एक और वायरल वीडियो सामने आया है। वीडियो में स्पेशल डीजी पुरुषोत्तम शर्मा पत्नी को बेरहमी से पीटते दिखाई दे रहे थे। डीजी पुरुषोत्तम शर्मा ने कबूला है कि वह वीडियो में हैं और कानूनी कार्रवाई का सामना करने के लिए तैयार हैं। इस मामले में अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की गई है। हालांकि, पुरुषोत्तम शर्मा को उनके पद से कार्यमुक्त करते गृह मंत्रालय से अटैच किया गया है।

कोविड-19 के बीच जेईई-एडवांस्ड के लिए पंजीकरण कराने वाले 96 फीसदी छात्रों ने दी परीक्षा

एडीजी उपेंद्र जैन का कहना है कि कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है। जिस आदमी ने वीडियो भेजा है, उसने दावा किया है कि वह बेटा है, लेकिन इसकी प्रमाणिकता पता करना बाकी है। मोबाइल पर भेजी गई शिकायत के आधार पर एक महिला पुलिस अधिकारी को पुरुषोत्तम शर्मा के घर भेजा गया, मगर उनकी पत्नी ने शिकायत दर्ज करने से इनकार कर दिया है।

क्या है पूरा मामला

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में पुलिस महानिदेशक स्तर के आईपीएस अधिकारी पुरुषोत्तम शर्मा अपनी पत्नी की पिटाई कर रहे हैं। इस वीडियो में नजर आ रहा है कि पुलिस अधिकारी पत्नी को जमीन पर गिरा देते हैं और उसकी बेरहमी से पिटाई करते हैं। इस दौरान घर में मौजूद कर्मचारी बीच बचाव करने की कोशिश करते हैं।

घर के ईशान कोण में मिट्टी के छोटे गमले लगाना होता है शुभ

सोशल मीडिया पर हो रहे वायरल वीडियो से एक बात साफ हो रही है कि विवाद की वजह पुलिस अधिकारी का किसी दूसरी महिला से संबंध होना है। इसी को लेकर पति-पत्नी के बीच अरसे से विवाद चल रहा है। पुरुषोत्तम शर्मा का नाम हनी ट्रैप केस में भी आ चुका है।

Exit mobile version