वरिष्ठ पत्रकार और न्यूज नेशन के एंकर रविंदर शर्मा नोएडा सेक्टर 62 में भीषण सड़क हादसे का शिकार हो गए जिसमें उनकी मौत हो गई। रविंदर शर्मा की कार सेक्टर-62 फोर्टिस अस्पताल के पास ही डिवाइड से जा टकराई जिसमें कार के परखचे उड़ गए और हादसे में उनकी मौत हो गई।
नोएडा एसीपी रजनीश वर्मा के अनुसार, रविंदर शर्मा गाजियाबाद में रहते थे और बीती रात कहीं से नोएडा अपनी होंडा सिंटी कार में आ रहे थे। फोर्टिस अस्पताल के पास ही सेक्टर-62 में रविंदर की तेज रफ्तार कार डिवाइडर से टकरा गई।
यह टक्कर इतनी तेज थी कि रविंदर की कार के परखचे उड़ गए और उनके सिर में गंभीर रूप से चोटें आ गईं। आनन-फानन इन्हें फोर्टिस अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां इनकी मौत हो गई। जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त रविंदर अपनी कार में अकेले थे।
महिला मानव बम बनाने की तैयारी में थे आतंकी, ATS के हत्थे चढ़ने से पहले हुईं फरार
हादसे के बाद उनकी कार के पहिये भी निकल गए। कार की हालत देख ही हादसे की भयावहता का अंदाजा लगाया जा सकता है। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हादसे की सही वजह बताने की बात कही है।